
पीएफआई से जुड़े बासित खान से पूछताछ के दौरान हो सकते हैं कई खुलासे : नरोत्तम
पूर्व में पीएफआई से जुड़े मामले में 18 लोग गिरफ्तार किए गए थे
उन्होंने बताया कि बासित खान पीएफआई की लीगल विंग के लिए काम करता है और उसका महासचिव भी है। उसे आठ तारीख तक की पुलिस रिमांड पर लिया गया है। उससे पूछताछ के दौरान और कई खुलासे होने की संभावना है।
भोपाल ((एजेंसी))। मध्य प्रदेश के गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने आज बताया कि पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) के फरार आरोपी बासित खान से पुलिस रिमांड के दौरान पूछताछ में कई खुलासे होने की संभावना है।
डॉ मिश्रा ने संवाददाताओं से चर्चा के दौरान बताया कि पूर्व में पीएफआई से जुड़े मामले में 18 लोग गिरफ्तार किए गए थे। उस दौरान एक-दो लोग फरार थे, उनमें से एक बासित खान को भोपाल एटीएस ने पकड़ा है।
उन्होंने बताया कि बासित खान पीएफआई की लीगल विंग के लिए काम करता है और उसका महासचिव भी है। उसे आठ तारीख तक की पुलिस रिमांड पर लिया गया है। उससे पूछताछ के दौरान और कई खुलासे होने की संभावना है।
Related Posts

Post Comment
Latest News

Comment List