उत्तराखंड में तस्कर को लाखों रुपए की स्मैक के साथ किया गिरफ्तार
पुलिस को सक्रिय कर दिया गया
एसओजी नशा तस्कर पर लगातार नजर बनाये रखी। नशा तस्कर के आने की सूचना मिली। इसके साथ ही एसओजी व काठगोदाम पुलिस सक्रिय हो गयी और नशा तस्कर को पकड़ने के लिये काठगोदाम के बेलवाल काम्पलैक्स के पास जाल बिछा दिया गया।
नैनीताल। उत्तराखंड के नैनीताल जनपद की हल्द्वानी पुलिस ने उत्तर प्रदेश के एक स्मैक तस्कर को लाखों रुपए की स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी लंबे समय से स्मैक की तस्करी कर रहा था। पुलिस अधीक्षक हरबंश सिंह ने इस मामले का खुलासा करते हुए बताया कि नशा तस्करों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत पुलिस व एसओजी की टीम को उत्तर प्रदेश के बरेली से बड़ी मात्रा में स्मैक तस्करी की सूचना मिली थी। इसके बाद नैनीताल जनपद के विशेष अभियान समूह (एसओजी) व जपनद पुलिस को सक्रिय कर दिया गया।
एसओजी नशा तस्कर पर लगातार नजर बनाये रखी। नशा तस्कर के आने की सूचना मिली। इसके साथ ही एसओजी व काठगोदाम पुलिस सक्रिय हो गयी और नशा तस्कर को पकड़ने के लिये काठगोदाम के बेलवाल काम्पलैक्स के पास जाल बिछा दिया गया। आरोपी सुरेश मौर्य को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के पास से 138 ग्राम स्मैक बरामद हुई है। बरामद मादक पदार्थ की कीमत लाखों में आंकी गयी है।

Comment List