श्याम मंदिका का वार्षिक महोत्सव शुरू, निकली कलश यात्रा
तीन दिवसीय वार्षिक महोत्सव
यात्रा के आगे गुलाबी, केसरिया और लाल रंग के ध्वज लेकर श्रद्धालु चल रहे थे। पीछे एक रथ में चांदी की पताका और खाटू नरेश का चित्र पुष्पों की मालाओं से सजधज कर चल रहे थे।
जयपुर। हाउसिंग बोर्ड सेक्टर 5 स्थित श्याम मंदिर के 23वें तीन दिवसीय वार्षिक महोत्सव में बुधवार को निहालेश्वर महादेव मंदिर से श्याम मंदिर तक भव्य कलशयात्रा निकाली गई, जिसमें 111 महिलाओं ने सिर पर कलश धारण किए। बैण्डबाजे के साथ यात्रा खाटू नरेश के जयकारे लगाते हुए श्याम मंदिर के लिए रवाना हुई। हवन, पूजन के बाद पंडित अवधेश ने खाटू नरेश के रथ को रवाना किया। यात्रा के आगे गुलाबी, केसरिया और लाल रंग के ध्वज लेकर श्रद्धालु चल रहे थे। पीछे एक रथ में चांदी की पताका और खाटू नरेश का चित्र पुष्पों की मालाओं से सजधज कर चल रहे थे। रास्ते में जगह-जगह पुष्पवर्षा कर श्रद्धालुओं ने स्वागत किया। खाटू नरेश की आरती उतारी। गुरुवार को मंदिर में दो दिवसीय पंच कुण्डात्मक यज्ञ होगा और शुक्रवार को श्याम मंदिर परिसर में विशाल भंडारा लगाया जाएगा।
Related Posts
Post Comment
Latest News

Comment List