कांग्रेस विधायक भरत सिंह ने भाजपा पर लगाया शहीद के नाम पर राजनीति चमकाने का आरोप

'वीरांगना को हथियार बनाकर राजनीति करने को उचित नहीं ठहराया जा सकता'

 कांग्रेस विधायक भरत सिंह ने भाजपा पर लगाया शहीद के नाम पर राजनीति चमकाने का आरोप

उन्होंने कहा कि भाजपा नेता वीरांगना के जरिए उन मांगों को हवा देने की कोशिश कर रहे हैं जो पहले ही पूरी की जा चुकी है और ऐसी नई मांगें पेश की जा रही है जिनको पूरा करना समझ के परे है।

कोटा। राजस्थान में सांगोद विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक भरत सिंह कुंदनपुर ने पुलवामा शहीद हेमराज मीणा की प्रतिमा लगाने की मांग के मसले पर भारतीय जनता पार्टी पर राजनीति करने का आरोप लगाया है।

पूर्व केबिनेट मंत्री सिंह ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को भेजे एक पत्र में यह स्पष्ट कहा है कि उनके विधानसभा क्षेत्र से पूर्व में भाजपा के विधायक रहे हीरालाल नागर वीरांगना को आगे कर अपनी राजनीति को चमकाने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होने कहा कि यह अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है क्योंकि राजनीतिक लाभ हासिल करने के लिये किसी वीरांगना को अपना हथियार बना कर राजनीति करने को किसी भी हालत में उचित नहीं ठहराया जा सकता।

उन्होंने कहा कि भाजपा नेता वीरांगना के जरिए उन मांगों को हवा देने की कोशिश कर रहे हैं जो पहले ही पूरी की जा चुकी है और ऐसी नई मांगें पेश की जा रही है जिनको पूरा करना समझ के परे है।

उल्लेखनीय है कि सांगोद क्षेत्र के निवासी विनोद कलां गांव निवासी शहीद हेमराज की वीरांगना मधुबाला सहित अन्य जयपुर में वीरांगनाओं को उनके कथित न्यायोचित अधिकारों को दिलवाने की मांग को लेकर न केवल आंदोलनरत हैं बल्कि विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं के जरिए सरकार पर दबाव बनाने का हर संभव प्रयास कर रही है।

Read More देश में बढ़ने लगे कोरोना के मामले, एक ही स्कूल में 37 छात्राएं संक्रमित

Post Comment

Comment List

Latest News