वार्ड 42 - सीसी रोड और नाली पटान के काम हुए, मवेशियों की समस्या बरकरार

लोगों ने कहा रातभर परेशान करते हैं श्वान, नहीं निगम का ध्यान, पार्षद बोले वार्ड में हुआ हर जरूरी काम

वार्ड 42 - सीसी रोड और नाली पटान के काम हुए, मवेशियों की समस्या बरकरार

वार्ड के कई स्थानों पर आज भी नालियों का काम बकाया है। रोड सीसी जरूर बने हैं लेकिन उनमें जो निर्माण सामग्री काम में ली गई है वो स्तरीय नहीं है। आवारा मवेशियों और श्वानों का आंतक बना हुआ हंै। रातभर श्वान लड़ते रहते हैं। निगम वाले इनको पकड़कर ही नहीं ले जाते है। कुछ गलियों में रोड लाइट नहीं होने के कारण अंधरा पसरा रहता है। सीवरेज का काम आधा अधूरा छोड़ देने के कारण काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

कोटा । वार्ड के लोगों का ये कहना कि हमारे वार्ड की लगभग हर समस्या का समाधान हो चुका हैं और पार्षद ने वार्ड के विकास में कोई कसर नहीं छोड़ी है। अपने आप में ये बता रहा है कि कोटा नगर निगम उत्तर के दक्षिण के वार्ड नम्बर 42 के पार्षद की कार्यशैली ठीक है और लोग उनके कराए कार्याें से सन्तुष्ट हैं। लेकिन इसी वार्ड के कुछ लोग ये भी कहते हैं कि वार्ड में आज भी कई समस्याएं बनी हुई है जिनका समाधान नहीं हो पाया है। कई बार निगम प्रशासन को अवगत करवाने के बाद भी इस ओर ध्यान नहीं दिया गया है। इस वार्ड में रामदास नगर, लक्ष्मी नगर, गोपाल विहार कॉलोनी की टापरी, काला तालाब, रंग तालाब, चौथमाता मंदिर बावड़ी आदि इलाकें आते हैं। इन इलाकों के कुछ लोग बताते हैं कि पार्षद ने वार्ड की कुछ ऐसी समस्याओं का निराकरण भी करवाया हंै जो बरसों से सिरदर्द बनी हुई थी। मसलन यहां का तालाब। जिसका सोन्दर्यकरण अभी हाल में हुआ है। लोग कहते हैं कि वार्ड के अधिकांश हिस्सों में सीसी रोड का काम हो चुका है। पहले वार्ड में खुली और क्षतिग्रस्त नालियां लोगों की एक बड़ी परेशानी थी लेकिन अब नालियां भी नई बन चुकी हैं और नाली पटान का काम भी लगभग हो चुका है। वहीं वार्डवासी ये भी कहते हैं कि निगम में बोर्ड कांग्रेस का होने के कारण पार्षद ने भले ही वार्ड में काम करवाएं है लेकिन आज भी वार्ड के कुछ हिस्सें ऐसे हैं जहां नियमित रूप से ना तो सफाई होती है और ना कचरा लेने के लिए टिपर रोजाना आते हैं। 

कई स्थानों पर आज भी नालियों का काम बकाया है। रोड सीसी जरूर बने हैं लेकिन उनमें जो निर्माण सामग्री काम में ली गई है वो स्तरीय नहीं है। वार्ड में आवारा मवेशियों और श्वानों का आंतक बना हुआ हंै। रातभर श्वान लड़ते रहते हैं। निगम वाले इनको पकड़कर ही नहीं ले जाते है। कुछ गलियों में रोड लाइट नहीं होने के कारण अंधरा पसरा रहता है। सीवरेज का काम आधा अधूरा छोड़ देने के कारण काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वार्ड के कुछ लोगों का ये कहना हैं कि पार्षद को नियमानुसार कोई भी काम बोलो वो होता ही है। अब श्वान और मवेशी तो पूरे शहर की समस्या है, इसमें पार्षद क्या करेंगे। वार्ड से कचरा पाइंट हटाने के बाद गंदगी से मुक्ति मिली है। सफाई व्यवस्थाओं को लेकर लोगों को भी जागरूक होना पड़ेगा। वार्ड के लगभग हर हिस्से में रोडलाइट लगवाई जा चुकी है। अभी भी वार्ड में कई काम चल रहे हैं।  पार्षद नियमित रूप से वार्ड में समय देते हैं। कभी किसी के साथ भेदभाव नहीं करते हैं। काम सबके होते हैं। अगर कोई समस्या उनको बताते है तो खुद मौके पर आकर देखते है और उसके निराकरण का पूरा प्रयास करते हैं। वार्ड पार्षद का कहना है कि मेरे हिसाब से वार्ड में विकास के वे सभी कार्य हुए हंै जो आवश्यक थे। कुछ काम अभी चल रहे हैं जो थोड़े-बहुत बचे हैं वो भी जल्द ही पूरे करवाने की कोशिश करूंगा। किसी भी वार्डवासी के काम के लिए मना नहीं किया है। अब श्वानों और मवेशियों की समस्या से तो मैं खुद परेशान हंू। नालियां ही नहीं वार्ड में 3 बड़े नालों का निर्माण भी करवाया है। अगर किसी का काम नहीं भी हुआ होगा तो नियमानुसार नहीं होगा। इस बात की पूरी कोशिश की है कि वार्ड की किसी भी समस्या को लेकर लोगों को निगम तक नहीं जाना पड़े। 

इनका कहना हैं...
वार्ड में नाली पटान के काम के साथ नई नालियों का निर्माण भी करवाया है। तालाब का सोन्दर्यकरण भी करवाया है। कब्रिस्तान के सामने पार्किंग की व्यवस्था हो चुकी है। सीवरेज का काम करवाया हैं। वार्ड में लगभग हर जगह पर सीसी रोड बनवाएं है। 
-हकुम चन्द बैरवा, वार्ड पार्षद। 

पार्षद ने बहुत अच्छे काम करवाएं है। अभी भी तिरंगा चौराहा से रामदास नगर चौराहा तक सीसी रोड का काम चल रहा है। पीने के पानी की कोई दिक्कत नहीं है। रोडलाइट की कोई परेशानी नहीं है। कचरा पाइंट था उसे भी हटवा दिया गया है। 
-पुष्पेन्द्र कुमार, वार्डवासी। 

Read More जेडीए ने शहर में बहुमंजिला बिल्डिंगों का किया सर्वे : मौका निरीक्षण कर की चिन्हीकरण की कार्रवाई, नियमों का उल्लंघन का किया परीक्षण

सभी काम हो चुके हैं। रोड बन रहे है। लाइट लग चुकी है। साफ-सफाई रोजाना होती है। वार्ड में श्वान और मवेशी बहुत ज्यादा है। ये बहुत बड़ी परेशानी है। कोई पकड़ने नहीं आता है। वार्ड में कुछ वाटर कूलर भी लगवाएं गए है।
-शेरअली, वार्डवासी।

Read More ‘डिजाइन थिंकिंग, क्रिटिकल थिंकिंग और इनोवेशन’ पर इंटरनेशनल वर्कशॉप : विशेषज्ञों ने लिया भाग, एआई आधारित कौशल विकास की आवश्यकता पर दिया बल 

Post Comment

Comment List

Latest News

पंजाब-हरियाणा में नहीं जली पराली : फिर भी दिल्ली में प्रदूषण, आप ने कहा- भाजपा के सत्ता में रहने के बावजूद स्थिति और खराब  पंजाब-हरियाणा में नहीं जली पराली : फिर भी दिल्ली में प्रदूषण, आप ने कहा- भाजपा के सत्ता में रहने के बावजूद स्थिति और खराब 
राज्यों में पराली जलाने की कोई घटना सामने नहीं आई है। उन्होंने कहा कि प्रदूषण का स्तर ऊंचा बना हुआ...
मुरलीपुरा थाना पुलिस की कार्रवाई : व्यापारी से एक करोड़ की रंगदारी मांगने वाला बदमाश गिरफ्तार, वसूली का काम करता है आरोपी
कांग्रेस नेताओं के बयान पर भजनलाल शर्मा का पलटवार : पार्टी के झूठ और लूट ने उसे धरातल पर ला दिया, कहा- अपने कर्म पर ध्यान नहीं देते ये लोग 
प्रॉपर्टी कारोबारी की स्कॉर्पियो जलाने की साजिश : सीसीटीवी में कैद बदमाशों की करतूत, पेट्रोल डालकर गाड़ी में लगाई आग 
आप ने भाजपा की चुनावी धांधली को लेकर कांग्रेस की चुप्पी पर उठाए सवाल : सिर्फ अपनी पार्टी के लिए बोलते हैं राहुल गांधी, सौरभ भारद्वाज ने दी इन आरोपों पर बोलने की चुनौती
बेघरों के लिए ढाल बनी सरकार : आश्रय स्थलों का खड़ा किया मजबूत नेटवर्क, रैन बसेरों से 21 हजार से अधिक लोगों को मिल रहा सहारा
कांग्रेस ने संजय गांधी को दी श्रद्धांजलि, नेताओं और कार्यकर्ताओं ने चित्र पर अर्पित किए पुष्प