झालावाड़ में सरपंच 3 लाख रूपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार
आवास व अन्य ठिकानों पर तलाशी जारी
रामबाबू मेघवाल सरपंच ग्राम पंचायत देवनगर, पंचायत समिति बकानी, जिला झालावाड को परिवादी से 3 लाख रूपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।
जयपुर। एसीबी मुख्यालय के निर्देश पर झालावाड़ इकाई ने कार्यवाही करते हुए रामबाबू मेघवाल सरपंच ग्राम पंचायत देवनगर, पंचायत समिति बकानी, जिला झालावाड को परिवादी से 3 लाख रूपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के अतिरिक्त महानिदेशक हेमन्त प्रियदर्शी (अतिरिक्त चार्ज महानिदेशक) ने बताया कि एसीबी की झालावाड़ इकाई को परिवादी ने शिकायत दी कि उसकी फर्म द्वारा ग्राम पंचायत देवनगर में कराए गए कई निर्माण कार्यों के बकाया बिलों के भुगतान करवाने की एवज में रामबाबू मेघवाल सरपंच ग्राम पंचायत देवनगर, पंचायत समिति बकानी, जिला झालावाड़ द्वारा कुल बकाया राशि के 7 प्रतिशत कमीशन के रूप में 3 लाख 22 हजार रुपये रिश्वत राशि की मांग कर परेशान किया जा रहा है। इस पर एसीबी झालावाड़ इकाई के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भवानी शंकर मीणा के नेतृत्व में शिकायत का सत्यापन किया गया और रिश्वत राशि लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है।

Comment List