
आरसीबी को मिली पहली जीत
विमेंस प्रीमियर लीग यूपी वॉरियर्स को 5 विकेट से हराया
आरसीबी ने 18 ओवर में पांच विकेट पर 136 रन बनाकर मैच को अपने नाम कर लिया। रिचा घोष 31 और श्रेयंका पाटिल ने 5 रन बना नाबाद लौटी। टूनार्मेंट में आरसीबी की यह पहली जीत है।
मुंबई। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) ने बुधवार को यहां डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेले विमेंस प्रीमियर लीग के 13वें मुकाबले में यूपी वॉरियर्स को पांच विकेट से हरा दिया। डब्ल्यूपीएल में स्मृति मंधाना की आरसीबी की यह पहली जीत है। आरसीबी की कप्तान स्मृति मंधाना ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। यूपी वॉरियर्स की टीम 19.3 ओवर में 135 रन पर सिमट गई। आरसीबी ने 18 ओवर में पांच विकेट पर 136 रन बनाकर मैच को अपने नाम कर लिया। रिचा घोष 31 और श्रेयंका पाटिल ने 5 रन बना नाबाद लौटी। टूनार्मेंट में आरसीबी की यह पहली जीत है।
कनिका और रिचा ने दिलाई जीत
आरसीबी के लिए 20 साल की कनिका आहूजा और 19 साल की रिचा घोष ने मैच जिताऊ पारी खेली। कनिका ने 30 गेंद पर आठ चौकों और एक छक्के की मदद से 46 रन बनाए। वहीं, रिचा ने 32 गेंद पर 31 रन बनाकर नाबाद रहीं। अनुभवी हीथर नाइट ने 24 रनों का योगदान दिया। कप्तान स्मृति मंधाना एक बार फिर फेल रहीं। वह अपना खाता भी नहीं खोल पाई। यूपी वॉरियर्स के लिए दीप्ति शर्मा ने दो विकेट लिए। सोफी एक्लेस्टोन, देविका वैद्य और ग्रेस हैरिस को एक-एक सफलता मिली।
यूपी वॉरियर्स के खिलाफ आरसीबी की ओर से एलीसा पेरी ने 16 रन पर 3 विकेट ले सफलतम गेंदबाज रही। कनिका आहूजा को उसकी 46 रन की पारी और दो शानदार कैचों के कारण प्लेयर आफ द मैच चुना गया।
Related Posts
Post Comment
Latest News

Comment List