अमृतपाल, उसके साथियों की धरपकड़ के लिए बड़े पैमाने पर अभियान

चार खालिस्तानी अलगाववादी नेताओं को विमान से ऊपरी असम के डिब्रूगढ़ लाया गया

अमृतपाल, उसके साथियों की धरपकड़  के लिए बड़े पैमाने पर अभियान

पुलिस का दावा है कि अमृतपाल और उसके साथियों को पकड़ने के लिए गत शनिवार को की गई कार्रवाई में सात लोगों को हिरासत में लिया गया था लेकिन इस दौरान अमृतपाल फरार हो गया।

एजेंसी/चंडीगढ़। पंजाब में अलगाववादी संगन ‘वारिस पंजाब दे’ के प्रमुख और खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह और अनेक साथियों के गत शनिवार को पुलिस कार्रवाई के दौरान बच निकलने के बाद इन्हें पकड़ने के लिए बड़े पैमाने पर राज्यव्यापी अभियान शुरू किया गया है, लेकिन 24 से ज्यादा घंटे बीत जाने के बाद भी उसके हाथ खाली हैं।

पुलिस का दावा है कि अमृतपाल और उसके साथियों को पकड़ने के लिए गत शनिवार को की गई कार्रवाई में सात लोगों को हिरासत में लिया गया था लेकिन इस दौरान अमृतपाल फरार हो गया। जबकि पुलिस की लगभग 60 गाड़ियां इनके पीछे लगी हुई थीं। जालंधर के पुलिस आयुक्त कुलदीप चहल ने मीडिया से बातचीत में कहा कि भगोड़ा घोषित अमृतपाल और उसके साथियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। उन्होंने हालांकि इस संबंध में बनाई गई रणनीति का खुलासा नहीं किया। उसके कुछ साथी गिरफ्तार किए गए हैं और कुछ फरार हैं। राज्य पुलिस तथा केंद्रीय और राज्य की खुफिया एजेंसियां भी मुस्तैदी से इनकी लोकशन का पता लगाने में जुटी हुई हैं। इस बीच अमृतसर के सात साथियों को रविवार को अदालत में पेश किया गया जहां से उन्हें 23 मार्च तक पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया। अमृतपाल समेत इन और उसके साथियों पर अवैध रूप से हथियार रखने पर रविवार को अमृतसर  ग्रामीण थाने में शस्त्र अधिनियम के तहत एक और मामला दर्ज किया गया।

खालिस्तानी नेताओं को असम लाया गया
एक बड़े घटनाक्रम में रविवार को चार खालिस्तानी अलगाववादी नेताओं को विमान से ऊपरी असम के डिब्रूगढ़ लाया गया जहां उन्हें सेंट्रल जेल में रखा गया है। सूत्रों के अनुसार इन अलगाववादी नेताओं को वायुसेना के विशेष विमान से लाया गया। सूत्रों ने बताया कि अलगाववादी नेताओं के साथ पंजाब पुलिस की 27 सदस्यीय टीम थी। टीम में महानिरीक्षक, जेल भी शामिल है। डिब्रूगढ़ के उपायुक्त बिस्वजीत पेगू और पुलिस अधीक्षक श्वेतांक मिश्रा ने मोहनबाड़ी हवाई अड्डे पर कड़ी सुरक्षा के साथ टीम ने मुलाकात की।

Related Posts

Post Comment

Comment List

Latest News

डब्ल्यूटीसी फाइनल से बाहर हुए जॉश हेजलवुड डब्ल्यूटीसी फाइनल से बाहर हुए जॉश हेजलवुड
हेजलवुड ने पिछले तीन सालों में बार-बार चोटग्रस्त होने के कारण सिर्फ तीन टेस्ट खेले हैं। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के...
विधायकों की खरीद-फरोख्त को लेकर भाजपा पर अनर्गल आरोप लगाना बंद करें: राजेन्द्र राठौड़
बेटियों के सामने हमारे सिर शर्म से झुके हैं, क्योंकि शिक्षा के मंदिर स्कूल तक में पसरे हैं हैवान : शेखावत
संत कबीर की जयंती पर लगाया नेत्र चिकित्सा शिविर  
Odisha Train Accident: रेल दुर्घटना की नैतिक जिम्मेदारी लेकर रेल मंत्री का इस्तीफा लें मोदी : कांग्रेस
Odisha Train Accident: एलआईसी ने पीड़ितों के लिए की राहत की घोषणा
Odisha Train Accident: इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग सिस्टम में बदलाव से हुई दुर्घटना- रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव