
सात ओवर में बिना कोई रन दिए सुनील ने झटके सात विकेट
लार्क रोड यूनाइटेड 76 रन पर ही सिमट गई
नरेन के इस स्पेल की बदौलत क्लार्क रोड यूनाइटेड 76 रन पर ही सिमट गई। जवाब में क्वींस पार्क की टीम ने अपनी पहली पारी में तीन विकेट के नुकसान पर 268 रन बनाए और 192 रनों की बढ़त बनाई।
जमैका। दो बार की चैंपियन केकेआर को आईपीएल सीजन शुरू होने से पहले ही बड़ा झटका लग सकता है। टीम के कप्तान श्रेयस अय्यर चोटिल हो गए। ऐसे में टीम की जिम्मेदारी सीनियर खिलाड़ियों पर होगी। इनमें से एक सुनील नरेन ने एक मैच में हैरान करने वाली गेंदबाजी की है। उन्होंने सात ओवर फेंके, जिसमें सभी मेडन रहे और उन्होंने सात विकेट भी झटके। वेस्टइंडीज में एक घरेलू क्रिकेट टूनार्मेंट में नरेन ने क्वींस पार्क क्रिकेट क्लब की ओर से खेलते हुए क्लार्क रोड यूनाइटेड के खिलाफ घातक गेंदबाजी की। नरेन के इस स्पेल की बदौलत क्लार्क रोड यूनाइटेड 76 रन पर ही सिमट गई। जवाब में क्वींस पार्क की टीम ने अपनी पहली पारी में तीन विकेट के नुकसान पर 268 रन बनाए और 192 रनों की बढ़त बनाई।
Related Posts
Post Comment
Latest News

Comment List