
उत्तर भारत में भूकंप के झटके, दिल्ली में झुका मकान
भूकंप के झटके प्रदेश के कई इलाकों में आए
भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान में था। पंजाब, जम्मू-कश्मीर, उत्तराखंड, बिहार में भी झटके आए। भारत के अलावा, अफगानिस्तान, पाकिस्तान, कजाकिस्तान और चीन में भी भूकंप के झटके आए।
नई दिल्ली। दिल्ली-एनसीआर सहित पूरे उत्तर भारत में रात 10: 17 से 10:20 के बीच भूकंप के झटके आए। भूकंप के झटके जयपुर-अलवर सहित प्रदेश के कई इलाकों में आए। इसकी तीव्रता 6.6 आंकी गई। भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान में था। पंजाब, जम्मू-कश्मीर, उत्तराखंड, बिहार में भी झटके आए। भारत के अलावा, अफगानिस्तान, पाकिस्तान, कजाकिस्तान और चीन में भी भूकंप के झटके आए।
लोगों ने फोन कर पूछा हाल
जयपुर, बीकानेर और गंगानगर, जोधपुर, कोटा, अलवर, अजमेर, झुंझुनूं सहित राज्य के अनेक हिस्सों में रात करीब 10:17 से 10:20 बजे के बीच भूकंप के हल्के झटके आए। झटके के साथ ही लोग घरों से बाहर आ गए। रतनगढ़, सरदारशहर और तारानगर में घर के दरवाजे व पंखे कम्पन करने लगे। मौसम विभाग के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि भूकम्प का केंद्र बिंदु हिंदुकश पर्वत रहा, जिसकी गहराई सतह 156 मीटर रही। भूकम्प काफी तीव्र था, इस कारण नई दिल्ली, एनसीआर और राजस्थान सहित अन्य राज्यों में भी भूकम्प के झटके आए। जयपुर में लोग घरों से बाहर निकले। अफरातफरी के माहौल के बीच लोग मित्रों और रिश्तेदारों को मोबाइल से बात कर हालात की जानकारी लेते रहे। घरों में पानी की मटकी, पंखे, लाइट के लैम्प झूलते दिखे।
दिल्ली में मकान झुका
दिल्ली में एक महीने में तीसरी बार झटके आए। दिल्ली के शकूरपुर इलाके में एक मकान टेढ़ा हो गया।
Related Posts

Post Comment
Latest News


Comment List