गुणतिलका पर यौन शोषण के चार में से तीन मामले हटाए

गुणतिलका पर बिना सहमति के यौन संबंध बनाने के आरोप में चार मामले दर्ज किये गये थे

गुणतिलका पर यौन शोषण के चार में से तीन मामले हटाए

पुलिस के मुताबिक, श्रीलंकाई बल्लेबाज और पीड़ित महिला की मुलाकात एक डेटिंग ऐप के जरिए हुई थी। मुलाकात के बाद दोनों सिडनी के रोज बे में महिला के घर आए, जहां गुणतिलका ने कथित तौर पर महिला का गला दबाया और उसके साथ दुष्कर्म किया।

सिडनी। टी-20 विश्व कप 2022 के दौरान एक महिला का कथित यौन शोषण करने के लिये श्रीलंकाई क्रिकेटर दनुष्का गुणतिलका के खिलाफ दर्ज किये गये यौन उत्पीड़न के चार में से तीन मामले गुरुवार को हटा दिये गये। गुणतिलका पर बिना सहमति के यौन संबंध बनाने के आरोप में चार मामले दर्ज किये गये थे, जिसके कारण उन्हें सिडनी पुलिस ने पिछले साल नवंबर में टी-20 विश्व कप के दौरान टीम होटल से गिरफ्तार किया था। सरकारी वकील ने हालांकि सिडनी की एक अदालत में उन पर लगे चार में से तीन मामले वापस ले लिए। 

दोनों की मुलाकात डेटिंग ऐप के जरिए हुई थी
पुलिस के मुताबिक, श्रीलंकाई बल्लेबाज और पीड़ित महिला की मुलाकात एक डेटिंग ऐप के जरिए हुई थी। मुलाकात के बाद दोनों सिडनी के रोज बे में महिला के घर आए, जहां गुणतिलका ने कथित तौर पर महिला का गला दबाया और उसके साथ दुष्कर्म किया।  सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड की एक रिपोर्ट के अनुसार, लोक अभियोजन निदेशक के लिए अभियोजक ह्यूग बडिन ने अदालत को बताया कि एक आरोप प्रमाणित किया गया था, लेकिन सहमति के बिना यौन शोषण के शेष तीन मामलों को वापस ले लिया गया था।

जबरदस्ती यौन संबंध बनाने का आरोप शेष
डाउनिंग सेंटर की स्थानीय अदालत में दायर पुलिस फैक्ट शीट के अनुसार गुणतिलका पर लगा शेष आरोप यह है कि उसने जबरदस्ती यौन संबंध बनाने का अपराध किया है, जिसके दौरान उसने 20 से 30 सेकंड के लिये पीड़िता का गला भी दबाया था।  

Post Comment

Comment List

Latest News

यूपी में एक ही महीने में चौथी बार ट्रेन को बेपटरी करने का षड्यंत्र, लोको पायलट की सजगता से बची नैनी दून एक्सप्रेस यूपी में एक ही महीने में चौथी बार ट्रेन को बेपटरी करने का षड्यंत्र, लोको पायलट की सजगता से बची नैनी दून एक्सप्रेस
घटना की जानकारी मिलते ही रेल्वे पुलिस और उत्तरप्रदेश पुलिस प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर ट्रेक क्लीयर करवाया।
फिल्म The Sabarmati Report में दिखेंगे विक्रांत मैसी, मेकर्स ने थिएटर रिलीज़ डेट की अनाउंस
किसानों, जवानों के मान सम्मान के साथ किया खिलवाड़, हरियाणा से भाजपा साफ होने वाली है: आप
नई पर्यटन इकाई नीति जल्दी होगी लागू : दिया कुमारी
जी- 20 की तर्ज पर होगा वैश्विक सहकारी सम्मेलन- 2024 आयोजन
विद्युत दुर्घटनाओं को रोकने के लिए अपनाएं सुरक्षा उपाय - ऊर्जा मंत्री
यूक्रेन का रूस पर भूकंप के झटके जैसा हमला, प्रमुख हथियार भंडार को बनाया निशाना