गुणतिलका पर यौन शोषण के चार में से तीन मामले हटाए

गुणतिलका पर बिना सहमति के यौन संबंध बनाने के आरोप में चार मामले दर्ज किये गये थे

गुणतिलका पर यौन शोषण के चार में से तीन मामले हटाए

पुलिस के मुताबिक, श्रीलंकाई बल्लेबाज और पीड़ित महिला की मुलाकात एक डेटिंग ऐप के जरिए हुई थी। मुलाकात के बाद दोनों सिडनी के रोज बे में महिला के घर आए, जहां गुणतिलका ने कथित तौर पर महिला का गला दबाया और उसके साथ दुष्कर्म किया।

सिडनी। टी-20 विश्व कप 2022 के दौरान एक महिला का कथित यौन शोषण करने के लिये श्रीलंकाई क्रिकेटर दनुष्का गुणतिलका के खिलाफ दर्ज किये गये यौन उत्पीड़न के चार में से तीन मामले गुरुवार को हटा दिये गये। गुणतिलका पर बिना सहमति के यौन संबंध बनाने के आरोप में चार मामले दर्ज किये गये थे, जिसके कारण उन्हें सिडनी पुलिस ने पिछले साल नवंबर में टी-20 विश्व कप के दौरान टीम होटल से गिरफ्तार किया था। सरकारी वकील ने हालांकि सिडनी की एक अदालत में उन पर लगे चार में से तीन मामले वापस ले लिए। 

दोनों की मुलाकात डेटिंग ऐप के जरिए हुई थी
पुलिस के मुताबिक, श्रीलंकाई बल्लेबाज और पीड़ित महिला की मुलाकात एक डेटिंग ऐप के जरिए हुई थी। मुलाकात के बाद दोनों सिडनी के रोज बे में महिला के घर आए, जहां गुणतिलका ने कथित तौर पर महिला का गला दबाया और उसके साथ दुष्कर्म किया।  सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड की एक रिपोर्ट के अनुसार, लोक अभियोजन निदेशक के लिए अभियोजक ह्यूग बडिन ने अदालत को बताया कि एक आरोप प्रमाणित किया गया था, लेकिन सहमति के बिना यौन शोषण के शेष तीन मामलों को वापस ले लिया गया था।

जबरदस्ती यौन संबंध बनाने का आरोप शेष
डाउनिंग सेंटर की स्थानीय अदालत में दायर पुलिस फैक्ट शीट के अनुसार गुणतिलका पर लगा शेष आरोप यह है कि उसने जबरदस्ती यौन संबंध बनाने का अपराध किया है, जिसके दौरान उसने 20 से 30 सेकंड के लिये पीड़िता का गला भी दबाया था।  

Post Comment

Comment List

Latest News

भिवानी स्टेशन पर वॉशिंग लाइन पर गाड़ियों की अधिकता के कारण रेल यातायात प्रभावित भिवानी स्टेशन पर वॉशिंग लाइन पर गाड़ियों की अधिकता के कारण रेल यातायात प्रभावित
भिवानी स्टेशन पर वॉशिंग लाइन पर गाड़ियों की अधिकता/लिक रेक की विलंबता के कारण रेल यातायात प्रभावित रहेगा
चुनाव नियमों में संशोधन : जयराम रमेश की याचिका पर केंद्र, चुनाव आयोग को नोटिस, सुप्रीम कोर्ट ने किया तलब
मार्शल लॉ लागू करने के आरोप में दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति गिरफ्तार
पेरू में आग लगने से 10 घर जलकर नष्ट, 5 लोगों की मौत
कांग्रेस ने पहाड़िया को अर्पित की पुष्पांजलि 
पीएम सम्मान निधि में फर्जीवाड़ा, 167 करोड़ की नहीं हो रही वसूली
सरकार ने 3 पुलिस रेंजों को किया समाप्त, गृह विभाग ने जारी किए आदेश