नीति आयोग की बैठक में शामिल होंगे गहलोत, प्रधानमंत्री के समक्ष राज्य के रखेंगे मुद्दे 

शुक्रवार को ही दिल्ली पहुंच जाएंगे गहलोत

नीति आयोग की बैठक में शामिल होंगे गहलोत, प्रधानमंत्री के समक्ष राज्य के रखेंगे मुद्दे 

इंफ्रास्ट्रक्चर से जुड़े साधनों में किस तरह से बढ़ोतरी की गई है और निवेश बढ़ाने के क्या-क्या उपाय किए गए हैं इसे लेकर राज्यों की ओर से प्रजेंटेशन संभव बनाने की कोशिश की गई है।

जयपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत शनिवार को नीति आयोग की बैठक में शामिल होंगे। दिल्ली के प्रगति मैदान में पीएम नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में होने वाली आयोग की बैठक में गहलोत राज्य के मुद्दे रखेंगे। बैठक में भाग लेने के लिए गहलोत शुक्रवार को ही दिल्ली पहुंच जाएंगे।

इन एजेंडों पर होगी चर्चा
विकसित भारत 2047 तक विकसित भारत के रूप में देश की क्या तस्वीरों से लेकर हर राज्य के प्रतिनिधि अपना विजन पेश करेंगे।
थ्रस्ट ऑफ MSME को प्रोत्साहित करने और निवेश बढ़ाने की राज्य की नीतियों को लेकर विचार-विमर्श होगा। खास तौर पर स्टार्टअप्स को बढ़ावा देने को लेकर राज्यों ने क्या काम किए हैं उसका ब्योरा रखा जा सकता है। 

इंफ्रास्ट्रक्चर और निवेश
इंफ्रास्ट्रक्चर से जुड़े साधनों में किस तरह से बढ़ोतरी की गई है और निवेश बढ़ाने के क्या-क्या उपाय किए गए हैं इसे लेकर राज्यों की ओर से प्रजेंटेशन संभव बनाने की कोशिश की गई है।

क्षेत्रीय विकास और सामाजिक इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए गति शक्ति, इसमें सामाजिक क्षेत्र में इंफ्रास्ट्रक्चर विकास और क्षेत्रीय विकास की योजनाओं के बारे में बताया जाएगा।

Read More दुनिया की सबसे तेज वृद्धि दर वाली अर्थव्यवस्था बना भारत : सीतारमण

Post Comment

Comment List

Latest News