नए संसद भवन के उद्घाटन मामले पर बाबा रामदेव ने विपक्ष और पहलवानों को दे डाली ये सलाह

21 विपक्षी पार्टियां करेंगी बहिष्कार

नए संसद भवन के उद्घाटन मामले पर बाबा रामदेव ने विपक्ष और पहलवानों को दे डाली ये सलाह

इस मसले पर बोलते हुए बाबा रामदेव ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि विपक्षी दल अपने इस फैसले पर दोबारा विचार करेंगे।

28 मई को नए संसद भवन का उद्घाटन होने वाला है। इसे लेकर देश में जमकर सियासत हो रही है। इसी बीच बाबा रामदेव का भी एक बयान आ गया है। इस मसले पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि विपक्षी दल अपने इस फैसले पर दोबारा विचार करेंगे।

कांग्रेस समेत कई विपक्षी दल तो नए संसद भवन के उद्घाटन का बहिष्कार करेंगे ही साथ ही साथ जंतर-मंतर पर धरना दे रहे पहलवान भी संसद का घेराव करेंगे। ऐसे में रामदेव ने पहलवानों के इस कदम पर भी बयान दिया है। उन्होंने कहा कि उन्हेें भरोसा है कि पहलवान इस बात को समझ जाएंगे और नए संसद भवन के उद्घाटन वाले दिन संसद का घेराव नहीं करेंगे।

दरअसल कई विपक्षी दल इस समारोह का बहिष्कार करने वाले है। उनकी मांग है कि इस भवन का उद्घाटन पीएम मोदी के बजाय देश की राष्ट्रपति करें। देशभर की 21 विपक्षी पार्टियों ने समारोह के बहिष्कार की योजना बनाई है। 

Post Comment

Comment List

Latest News