नासिर-जुनैद के भाई ने टावर पर चढ़ने की धमकी दी, पकड़ने गई पुलिस पर हमला

थानाधिकारी, एएसआई और चालक घायल, पुलिस की तीन गाड़ियां क्षतिग्रस्त

नासिर-जुनैद के भाई ने टावर पर चढ़ने की धमकी दी, पकड़ने गई पुलिस पर हमला

जाबिर ने सोमवार को टावर पर चढ़ने की फिर चेतावनी देते हुए एक वीडियो वायरल किया। इसके बाद रात्रि को पहाड़ी थाना पुलिस भारी जाप्ते के साथ जाबिर को पकड़ने गई तो ग्रामीणों ने जमकर विरोध किया। महिलाओं ने पुलिसकर्मियों की लाठी-डंडों से पिटाई भी कर दी।

सीकरी। भरतपुर के पहाड़ी उपखण्ड के बहुचर्चित घाटमीका के नासिर जुनैद हत्याकांड मामले में मृतकों के चचेरे भाई जाबिर द्वारा आरोपियों के गिरफ्तारी और सरकार की ओर से मुआवजे की घोषणा को पूरा कराने की मांग को लेकर लगातार विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। जाबिर ने सोमवार को टावर पर चढ़ने की फिर चेतावनी देते हुए एक वीडियो वायरल किया। इसके बाद रात्रि को पहाड़ी थाना पुलिस भारी जाप्ते के साथ जाबिर को पकड़ने गई तो ग्रामीणों ने जमकर विरोध किया। महिलाओं ने पुलिसकर्मियों की लाठी-डंडों से पिटाई भी कर दी। इसमें सीआई, एएसआई तथा चालक सहित अन्य पुलिसकर्मी घायल हो गए। पथराव के चलते पहाड़ी थाना पुलिस, कामां थाना पुलिस और एएसपी हिम्मत सिंह की गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई। लगातार ग्रामीणों के विरोध के चलते अतिरिक्त पुलिस जाब्ता मौके पर बुलाया गया। इसके बाद स्थिति को नियंत्रण में किया गया। 

शांति भंग में जाबिर गिरफ्तार, 40 लोगों पर मामला दर्ज : इस दौरान जब महिलाओं ने विरोध किया तो पुलिस जाब्ते में महिला कान्स्टेबल मौजूद ही नहीं थी। पुलिसकर्मियों ने ही महिलाओं का सामना किया और उन्हें खदेड़ा। इसे लेकर ग्रामीणों ने पुलिस के प्रति खासी नाराजगी व्यक्त करते हुए महिलाओं को बे-अदब करने के आरोप भी लगाए। जाबिर को शांति भंग की धारा में गिरफ्तार कर लिया गया है तथा गांव में पुलिस जाब्ता तैनात किया गया है।

सीआई सहित पुलिसकर्मियों पर जानलेवा हमला : पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, जाबिर ने एक पत्थर उठाकर सीआई शिवलहरी पर फेंका। सीआई एवं मौजूद पुलिस जाप्ते के साथ धक्का मुक्की, हाथापाई करके राजकार्य में बाधा उत्पन्न की गई। पुलिस जाब्ता जाबिर को गिरफ्तार कर रवाना हुआ तो दर्जनों ग्रामीणों ने जीप में मौजूद एएसआई भानुप्रताप व चालक सतवीर तथा जीप में पीछे बैठे जाप्ता पर लाठी-डण्डों से जानलेवा हमला कर दिया, जिससे उनके चोटें आई हैं। लोगों ने लाठी-डण्डों से पुलिस की तीन गाड़ियों को क्षतिग्रस्त कर दिया। जाबिर ने पुलिसकर्मियों के साथ जमकर हाथापाई भी की। ग्रामीणों ने पथराव करते हुए रास्ते में कटीली झाड़ियां डालकर रास्ता अवरुद्ध कर दिया। अतिरिक्त पुलिस जाब्ते की मदद से पुलिस गांव से जान बचाकर जाबिर को निकाल कर लाए।  

जाबिर का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने शांति भंग में गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस पर हुए हमले के मामले में नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है। गांव में शांति व्यवस्था के लिए पुलिस जाब्ता तैनात किया गया है।
शिव लहरी मीणा थानाधिकारी पहाड़ी

Read More राज्य सरकार की दूसरी वर्षगांठ पर विशेष : राजस्थान रोडवेज का कायाकल्प, 810 नई और 352 अनुबंधित बसों ने बदली तस्वीर

Post Comment

Comment List

Latest News

पहले झुकी और अगले ही पल चूमने लगी जमीन, तेज हवा से तिनके की तरह उड़ गई स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी की रेप्लिका, मूर्ति के गिरते ही मची भगदड़ पहले झुकी और अगले ही पल चूमने लगी जमीन, तेज हवा से तिनके की तरह उड़ गई स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी की रेप्लिका, मूर्ति के गिरते ही मची भगदड़
ब्राजील के गुआइबा शहर में सोमवार, 15 दिसंबर 2025 को आए तेज आंधी-तूफान ने भारी तबाही मचाई। इस दौरान लगभग...
नेशनल हेराल्ड मामला: अदालत ने गांधी परिवार को एफआईआर की कॉपी देने से किया इनकार
UNSC में भारत की पाकिस्तान का दो टूक, कहा-जम्मू कश्मीर और लद्दाख भारत के अभिन्न हिस्सा थे और रहेंगे…’ सिंधु जल संधि और इमरान खान को लेकर बोला तीखा हमला
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इथियोपिया के आधिकारिक दौरे पर, इन अहम मुद्दों पर होगी चर्चा
सोनिया गांधी ने उठाया संसद में महिला कर्मियों का मुद्दा, मानदेय बढाने और सामाजिक सुरक्षा की मांग की
ग्लोबल वायदा बाजार की नरमी के असर : दोनों कीमती धातुओं में गिरावट, जानें क्या है भाव
विपक्ष के विरोध के बीच "बीमा विधि संशोधन विधेयक-2025" लोकसभा में पेश