30 आईपीएस के तबादले, तीन को अतिरिक्त चार्ज

इन तबादलों में 8 एडीजी, 3 आईजी, 8 डीआईजी और 8 एसपी के तबादले किए

30 आईपीएस के तबादले, तीन को अतिरिक्त चार्ज

राज्य सरकार ने शुक्रवार को एक आदेश जारी कर आईपीएस की तबादला सूची जारी कर दी।

जयपुर। राज्य सरकार ने शुक्रवार को अलग-अलग आदेश जारी कर सात आईएएस और तीस आईपीएस अफसरों के तबादले कर दिए। आईपीएस लता मनोज को अजमेर और राहुल प्रकाश को भरतपुर रेंज की जिम्मेदारी सौंपी गई है। आईएएस देवेन्द्र कुमार को जोधपुर विकास प्राधिकरण का आयुक्त बनाया गया है। कानाराम को एक बार फिर माध्यमिक शिक्षा निदेशक बीकानेर का जिम्मा दिया गया है। उत्सव कौशल को नगर निगम जोधपुर दक्षिण के आयुक्त पद पर लगाया गया है। आईपीएस की तबादला सूची में आठ जिलों उदयपुर, भिवाड़ी, करौली, झुंझुनूं, जालौर, भरतपुर, जैसलमेर और सिरोही जिलों में नए पुलिस कप्तान लगाए गए हैं। इस सूची में तीन पुलिस महानिदेशक, पांच अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, तीन पुलिस महानिरीक्षक और आठ उप पुलिस महानिरीक्षक बदले गए हैं।

आईपीएस अफसरों की तीसरी सूची में एसीबी के डीजी पद पर किसी को नहीं लगाया गया है। वहीं हाल ही में एपीओ किए गए आईएएस गौरव अग्रवाल को कृषि एवं पंचायती राज में आयुक्त लगाया है। इन तबादलों के अलावा आईएएस विकास सीताराम भाले को पशुपालन, मत्स्य एवं गोपालन विभाग के प्रमुख शासन सचिव और कुमारी रेणु जयपाल को महिला एवं अधिकारिता विभाग एवं पंचायती राज के आयुक्त का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा है। इसी तरह आईपीएस संजीव नार्जरी को एडीजी कार्मिक, रूपिन्दर सिंघ को आईजी सुरक्षा और किशन सहाय मीणा को आईजी प्रशिक्षण का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा है। 

 

Post Comment

Comment List

Latest News