रीट मेंस लेवल 2 के सामाजिक अध्ययन का परिणाम जारी

टीएसपी क्षेत्र में पोस्टिंग दी जाएगी

रीट मेंस लेवल 2 के सामाजिक अध्ययन का परिणाम जारी

विशेष शिक्षा एमआर, वीआई एवं एचआई सहित कुल 4712 पदों पर एनटीएसपी के चार हजार और टीएसपी के 712 अभ्यर्थियों को नियुक्ति दी जाएगी। 

जयपुर। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने शिक्षक भर्ती परीक्षा (रीट मेंस) लेवल-2 सामाजिक अध्ययन का परिणाम जारी कर दिया है। इसमें बोर्ड ने सामाजिक अध्ययन के 4712 हजार पदों के लिए कुल दोगुना अभ्यर्थियों को शॉर्ट लिस्ट किया है। इन्हें सामान्य शिक्षा के डॉक्युमेंट वेरिफिकेशन और जिला आवंटन के बाद 3593 अभ्यर्थियों नॉन टीएसपी (ट्राइबल सब प्लान) क्षेत्र, जबकि 658 अभ्यर्थियों टीएसपी क्षेत्र में पोस्टिंग दी जाएगी। वहीं विशेष शिक्षा एमआर, वीआई एवं एचआई सहित कुल 4712 पदों पर एनटीएसपी के चार हजार और टीएसपी के 712 अभ्यर्थियों को नियुक्ति दी जाएगी। 

15 जून तक आएगा अन्य विषयों का परिणाम 
वहीं लेवल-2 के शेष 7 सब्जेक्ट का रिजल्ट 15 जून तक आने की संभावना है, जबकि लेवल-1 का रिजल्ट कर्मचारी चयन बोर्ड ने 26 मई को ही जारी कर दिया था। इसमें 21 हजार पदों के लिए कुल 41,546 अभ्यर्थियों को शॉर्ट लिस्ट किया था।

9 लाख से अधिक ने दी परीक्षा 
शिक्षक भर्ती परीक्षा लेवल-1 में 2 लाख 12 हजार 342 में से 1 लाख 96 हजार 696 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी थी। 92.63 फीसदी छात्र ही परीक्षा में शामिल हुए थे, जबकि लेवल-2 में 7 लाख 53 हजार 23 अभ्यर्थियों में से 7 लाख 5 हजार 629 अभ्यर्थी शामिल हुए थे। लेवल-2 की अटेंडेंस 93.70 फीसदी रही।

 

Read More आकाश गंगा प्रोजेक्ट में हवा से बनेगा शुद्ध पानी

Tags: exam

Post Comment

Comment List

Latest News