
उत्तर प्रदेश में ट्रेन में लगी आग, यात्रियों में अफरा-तफरी
सूचना पर ट्रेन को रोक दिया गया
स्टेशन पर उपस्थित रेलवे स्टाफ ने आग पर जल्द ही काबू पा लिया और गाड़ी दोपहर दो बजे गंतव्य के लिये रवाना हो गयी।
कौशांबी। उत्तर प्रदेश में कौशांबी जिले के कोखराज क्षेत्र में सियालदह-अजमेर एक्सप्रेस की जनरल बोगी में आग लगने से हड़कंप हो गया। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि सियालदाह से अजमेर जा रही 12987 सियालदाह-अजमेर एक्सप्रेस में दोपहर एक बजे भरवारी स्टेशन के ठीक आगे स्टार्टर सिग्नल पर यात्रियों ने जनरल कोच के बाहर आग की सूचना दी। इस सूचना पर ट्रेन को रोक दिया गया। स्टेशन पर उपस्थित रेलवे स्टाफ ने आग पर जल्द ही काबू पा लिया और गाड़ी दोपहर दो बजे गंतव्य के लिये रवाना हो गयी।
पुलिस सूत्रों के अनुसार सियालदह ट्रेन सियालदह से अजमेर जा रही थी। जैसे ही भरवारी रेलवे क्रॉसिंग के पास ट्रेन पहुंची कि विद्युत शॉर्ट सर्किट से जनरल बोगी में आग लग गई। आग लगने की सूचना मिलते ही यात्रियों में अफरा-तफरी हो गई। चेन पुलिंग हुई और ट्रेन क्रॉसिंग के पास रोक दी गई।
Related Posts
Post Comment
Latest News

Comment List