मंत्रिमंडल से बर्खास्त गुढ़ा ने धारीवाल और स्पीकर से की बदसलूकी
दोनों में हाथापाई की नौबत
प्रश्नकाल के समाप्त होते ही शून्यकाल में गुडा अपने हाथों में लाल लाल डायरी लेकर सीधे स्पीकर के सामने आसान के पास चले गए और लाल डायरी पर बोलने की मांग करने लगे।
जयपुर। मंत्रिमंडल से बर्खास्त राजेंद्र गुढ़ा सोमवार को विधानसभा पहुंचे। प्रश्नकाल के समाप्त होते ही शून्यकाल में गुढ़ा अपने हाथों में लाल लाल डायरी लेकर सीधे स्पीकर के सामने आसान के पास चले गए और लाल डायरी पर बोलने की मांग करने लगे। स्पीकर और गुढ़ा के बीच इस दौरान जमकर तू-तू मैं-मैं हुई । स्पीकर ने कहा कि आप अपनी सीट पर जाकर बैठो मैं संसदीय मंत्री को बोलता हूं। इसके बाद गुढ़ा धारीवाल की सीट पर गए और धारीवाल के हाथ से एक कागज छीनने की कोशिश की। इसी बीच बीच बचाव करते हुए कांग्रेसी विधायक रफीक खान धारीवाल के पास आए और धारीवाल को और गुढ़ा के बीच में पकड़कर अलग किया। इसके बाद सदन में हंगामा शुरू हो गया और इसकी कारण सदन की कार्रवाई 2:00 बजे तक के लिए किस स्थगित कर दी।
इससे पहले शून्यकाल में नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने व्यवस्था का प्रश्न उठाते हुए कहा कि मंत्रिमंडल से बर्खास्त गुढ़ा एक लाल डायरी के बारे में बोलना चाह रहे हैं आखिर लाल डायरी का क्या राज है यह सब सदन के सामने आना चाहिए इसके बाद विपक्ष के सभी विधायक नारेबाजी करते हुए बेल में आ गए और सब ने अपने हाथों में लाल डायरी लहराने लगे सदन में जोर से हंगामा होने पर स्पीकर सीपी जोशी ने सदन की बैठक 2:00 बजे तक के लिए स्थगित कर दी इसके बाद स्पीकर जोशी अपनी सीट से चले गए और सुरक्षाकर्मी गुढ़ा को पकड़कर सदन से बाहर लेकर गए।
Comment List