इकोनॉमी में 40 साल की सबसे बड़ी गिरावट, वित्त वर्ष 2020-21 में -7.3% रही जीडीपी ग्रोथ
वित्त वर्ष 2020-21 की चौथी तिमाही में देश की विकास दर 1.6 फीसदी पर रही। लेकिन वित्त वर्ष 2020-21 में भारत की जीडीपी -7.3 फीसदी रही। केंद्र सरकार की ओर से सोमवार को जारी आंकड़ों में यह कहा गया है। सांख्यिकी एवं कार्यक्रम क्रियान्वयन मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों में कहा गया है कि वित्त वर्ष 2019-20 में देश की विकास 4 फीसदी पर रही थी।
नई दिल्ली। वित्त वर्ष 2020-21 की चौथी तिमाही में देश की विकास दर 1.6 फीसदी पर रही। लेकिन वित्त वर्ष 2020-21 में भारत की जीडीपी -7.3 फीसदी रही। केंद्र सरकार की ओर से सोमवार को जारी आंकड़ों में यह कहा गया है। सांख्यिकी एवं कार्यक्रम क्रियान्वयन मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों में कहा गया है कि वित्त वर्ष 2019-20 में देश की विकास 4 फीसदी पर रही थी। सरकार की ओर से जारी आंकड़ों में कहा गया है कि वित्त वर्ष 2020-21 की चौथी तिमाही में जीडीपी 38.96 लाख करोड़ रुपए पर रही। वित्त वर्ष 2019-20 की मार्च तिमाही में जीडीपी 38.33 लाख करोड़ रुपए पर रही। यह सालाना आधार पर 1.6 फीसदी की वृद्धि को दिखाता है।
कोरोना का असर
सरकार की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक वित्त वर्ष 2020-21 में देश की इकोनॉमी में 7.3 फीसदी का संकुचन देखने को मिला। इन आंकड़ों से पता चलता है कि देश की इकोनॉमी पर कोविड-19 महामारी का कितना गंभीर असर देखने को मिला है।
एनएसओ ने लगाया था अनुमान
एनएसओ ने इस साल जनवरी में पहले एडवांस एस्टिमेट में वित्त वर्ष 2020-21 में इकोनॉमी में 7.7 फीसदी की दर संकुचन का अनुमान लगाया था। एनएसओ ने दूसरे एडवांस एस्टिमेट में इकोनॉमी में 200-21 में आठ फीसदी की गिरावट का अनुमान लगाया था।
Comment List