डाॅ. भीमराव अम्बेडकर विधि विश्वविद्यालय राज्य के समस्त राजकीय व निजी विश्वविद्यालयों में सर्वश्रेष्ठ घोषित
अल्पकाल में ही राज्य के पटल पर सर्वश्रेष्ठता की पहचान कायम की
केन्द्र सरकार द्वारा जारी न्यू एजुकेशन पॉलीसी 2020 के अन्तर्गत गठित अकेडमिक बैंक ऑफ क्रेडिट के रजिस्ट्रेशन में डाॅ. भीमराव अम्बेडकर विधि विश्वविद्यालय जयपुर द्वारा सर्वाधिक रजिस्ट्रेशन कर राज्य के समस्त राजकीय व निजी विश्वविद्यालयों में सर्वश्रेष्ठता सिद्द की है।
जयपुर। केन्द्र सरकार द्वारा जारी न्यू एजुकेशन पॉलीसी 2020 के अन्तर्गत गठित अकेडमिक बैंक ऑफ क्रेडिट के रजिस्ट्रेशन में डाॅ. भीमराव अम्बेडकर विधि विश्वविद्यालय जयपुर द्वारा सर्वाधिक रजिस्ट्रेशन कर राज्य के समस्त राजकीय व निजी विश्वविद्यालयों में सर्वश्रेष्ठता सिद्द की है। डाॅ. भीमराव अम्बेडकर विधि विश्वविद्यालय जयपुर ने अपने अल्पकाल में ही राज्य के पटल पर अपनी सर्वश्रेष्ठता की पहचान कायम की है। केन्द्र सरकार की महत्वांकाक्षी न्यू एजुकेशन पॉलिसी 2020 व डिजीलाॅकर में विश्वविद्यालयों व उसमें अध्ययनरत छात्रों के रजिस्ट्रेशन करने का कार्य प्रथम फेज में प्रारम्भ किया है। द्वितीय फेज में छात्रों का अकादमिक रिकार्ड यथा डिग्री, अंकतालिका व
अर्जित क्रेडिट को डिजीलाॅकर व अकेडमिक बैंक ऑफ क्रेडिट पर अपलोड किया जाना है। विधि विश्वविद्यालय द्वारा पहली बार में ही लगभग 32000 छात्रों की ABC ID का रजिस्ट्रेशन किया है।
विधि विश्वविद्यालय अपनी स्थापना से ही अत्यल्प स्टाॅफ व सीमित संसाधनों के बावजूद राज्य सरकार, केन्द्र सरकार, बार काउन्सिल ऑफ इण्डिया आदि की समस्त गतिविधियों में सक्रिय एवं पूर्ण भागीदारी निर्वहन करता आया है। विश्वविद्यालय का बीजारोपण करते हुए राज्य के मुख्यमंत्री माननीय अशोक गहलोत ने समय-समय पर उद्वधत किया है कि मेरी हार्दिक इच्छा है कि राज्य का यह प्रथम विधि विश्वविद्यालय, विश्व के पटल पर उत्कृष्ट विधि शिक्षण संस्थान के रूप में अपना नाम अंकित करें। विश्वविद्यालय के मुखिया माननीय कुलाधिपति व राज्यपाल महोदय द्वारा भी इस विश्वविद्यालय के उत्थान हेतु हमेशा से ही सकारात्मक निर्देशन प्रदान किया है। माननीय के कुशल नेतृत्व में विधि विश्वविद्यालय हमेशा से ही प्रगति की और अग्रसर रहा है। विधि विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. डाॅ. सुधि राजीव के कुशल व दूरदर्शी निर्दशन में विधि विश्वविद्यालय उन्नति के नित नये सौपान कायम कर रहा है। प्रो. सुधि राजीव ने विश्वविद्यालय के परीक्षा नियत्रंक डाॅ. नीरज जैन को राष्ट्र की इस महत्वाकांक्षी योजना को विश्वविद्यालय में न्यूनतम स्टाफ व भौतिक संसाधनों के अभाव के उपरान्त भी पूर्ण करने पर बधाई एवं शुभकामना प्रेषित की है। विधि विष्वविद्यालय प्रारम्भ से ही नये-नये अभिनव प्रयोग कर उच्च शिक्षा के उत्थान व विधि शिक्षा के सर्वागिण विकास में कदम से कदम मिलाकर प्रगति के पथ पर लगातार बढ रहा है।

Comment List