डाॅ. भीमराव अम्बेडकर विधि विश्वविद्यालय राज्य के समस्त राजकीय व निजी विश्वविद्यालयों में सर्वश्रेष्ठ घोषित

अल्पकाल में ही राज्य के पटल पर सर्वश्रेष्ठता की पहचान कायम की

डाॅ. भीमराव अम्बेडकर विधि विश्वविद्यालय राज्य के समस्त राजकीय व निजी विश्वविद्यालयों में सर्वश्रेष्ठ घोषित

केन्द्र सरकार द्वारा जारी न्यू एजुकेशन पॉलीसी 2020 के अन्तर्गत गठित अकेडमिक बैंक ऑफ क्रेडिट के रजिस्ट्रेशन में डाॅ. भीमराव अम्बेडकर विधि विश्वविद्यालय जयपुर द्वारा सर्वाधिक रजिस्ट्रेशन कर राज्य के समस्त राजकीय व निजी विश्वविद्यालयों में सर्वश्रेष्ठता सिद्द की है।

जयपुर। केन्द्र सरकार द्वारा जारी न्यू एजुकेशन पॉलीसी 2020 के अन्तर्गत गठित अकेडमिक बैंक ऑफ क्रेडिट के रजिस्ट्रेशन में डाॅ. भीमराव अम्बेडकर विधि विश्वविद्यालय जयपुर द्वारा सर्वाधिक रजिस्ट्रेशन कर राज्य के समस्त राजकीय व निजी विश्वविद्यालयों में सर्वश्रेष्ठता सिद्द की है। डाॅ. भीमराव अम्बेडकर विधि विश्वविद्यालय जयपुर ने अपने  अल्पकाल में ही राज्य के पटल पर अपनी सर्वश्रेष्ठता की पहचान कायम की है। केन्द्र सरकार की महत्वांकाक्षी न्यू एजुकेशन पॉलिसी 2020 व डिजीलाॅकर में विश्वविद्यालयों व उसमें अध्ययनरत छात्रों के रजिस्ट्रेशन करने का कार्य प्रथम फेज में प्रारम्भ किया है। द्वितीय फेज में छात्रों का अकादमिक रिकार्ड यथा डिग्री, अंकतालिका व 
अर्जित क्रेडिट को डिजीलाॅकर व अकेडमिक बैंक ऑफ क्रेडिट पर अपलोड किया जाना है। विधि विश्वविद्यालय द्वारा पहली बार में ही लगभग 32000 छात्रों की ABC ID का रजिस्ट्रेशन किया है।

विधि विश्वविद्यालय अपनी स्थापना से ही अत्यल्प स्टाॅफ व सीमित संसाधनों के बावजूद राज्य सरकार, केन्द्र सरकार, बार काउन्सिल ऑफ इण्डिया आदि की समस्त गतिविधियों में सक्रिय एवं पूर्ण भागीदारी निर्वहन करता आया है। विश्वविद्यालय का बीजारोपण करते हुए राज्य के मुख्यमंत्री माननीय अशोक गहलोत ने समय-समय पर उद्वधत किया है कि मेरी हार्दिक इच्छा है कि राज्य का यह प्रथम विधि विश्वविद्यालय, विश्व के पटल पर उत्कृष्ट विधि शिक्षण संस्थान के रूप में अपना नाम अंकित करें। विश्वविद्यालय के मुखिया माननीय कुलाधिपति व राज्यपाल महोदय द्वारा भी इस विश्वविद्यालय के उत्थान हेतु हमेशा से ही सकारात्मक निर्देशन प्रदान किया है। माननीय के कुशल नेतृत्व में विधि विश्वविद्यालय  हमेशा से ही प्रगति की और अग्रसर रहा है। विधि विश्वविद्यालय  के कुलपति प्रो. डाॅ. सुधि राजीव के कुशल व दूरदर्शी निर्दशन में विधि विश्वविद्यालय उन्नति के नित नये सौपान कायम कर रहा है। प्रो. सुधि राजीव ने विश्वविद्यालय के परीक्षा नियत्रंक डाॅ. नीरज जैन को राष्ट्र की इस महत्वाकांक्षी योजना को विश्वविद्यालय में न्यूनतम स्टाफ व भौतिक संसाधनों के अभाव के उपरान्त भी पूर्ण करने पर बधाई एवं शुभकामना प्रेषित की है। विधि विष्वविद्यालय प्रारम्भ से ही नये-नये अभिनव प्रयोग कर उच्च शिक्षा के उत्थान व विधि शिक्षा के सर्वागिण विकास में कदम से कदम मिलाकर प्रगति के पथ पर लगातार बढ रहा है।

Post Comment

Comment List

Latest News

पंजाब-हरियाणा में नहीं जली पराली : फिर भी दिल्ली में प्रदूषण, आप ने कहा- भाजपा के सत्ता में रहने के बावजूद स्थिति और खराब  पंजाब-हरियाणा में नहीं जली पराली : फिर भी दिल्ली में प्रदूषण, आप ने कहा- भाजपा के सत्ता में रहने के बावजूद स्थिति और खराब 
राज्यों में पराली जलाने की कोई घटना सामने नहीं आई है। उन्होंने कहा कि प्रदूषण का स्तर ऊंचा बना हुआ...
मुरलीपुरा थाना पुलिस की कार्रवाई : व्यापारी से एक करोड़ की रंगदारी मांगने वाला बदमाश गिरफ्तार, वसूली का काम करता है आरोपी
कांग्रेस नेताओं के बयान पर भजनलाल शर्मा का पलटवार : पार्टी के झूठ और लूट ने उसे धरातल पर ला दिया, कहा- अपने कर्म पर ध्यान नहीं देते ये लोग 
प्रॉपर्टी कारोबारी की स्कॉर्पियो जलाने की साजिश : सीसीटीवी में कैद बदमाशों की करतूत, पेट्रोल डालकर गाड़ी में लगाई आग 
आप ने भाजपा की चुनावी धांधली को लेकर कांग्रेस की चुप्पी पर उठाए सवाल : सिर्फ अपनी पार्टी के लिए बोलते हैं राहुल गांधी, सौरभ भारद्वाज ने दी इन आरोपों पर बोलने की चुनौती
बेघरों के लिए ढाल बनी सरकार : आश्रय स्थलों का खड़ा किया मजबूत नेटवर्क, रैन बसेरों से 21 हजार से अधिक लोगों को मिल रहा सहारा
कांग्रेस ने संजय गांधी को दी श्रद्धांजलि, नेताओं और कार्यकर्ताओं ने चित्र पर अर्पित किए पुष्प