एनएमसी ने डॉक्टरों के लिए जारी की गाइडलाइंस, फार्मा कंपनी द्वारा स्पॉन्सर कार्यक्रमों में हिस्सा नहीं ले सकेंगेे डॉक्टर
गिफ्ट कूपन आदि नहीं स्वीकार कर पायेंगे
नेशनल मेडिकल कमीशन ने डॉक्टरों के लिए नई गाइडलांइस जारी की है जिसके अनुसार डॉक्टर ऐसे किसी सेमिनार में भी नहीं जा सकते जो किसी फार्मा कंपनी ने स्पॉन्सर किया हो।
नई दिल्ली। नेशनल मेडिकल कमीशन ने डॉक्टरों के लिए नई गाइडलांइस जारी की है जिसके अनुसार डॉक्टर ऐसे किसी सेमिनार में भी नहीं जा सकते जो किसी फार्मा कंपनी ने स्पॉन्सर किया हो। इसके अलावा भी अगर डॉक्टर मरीज को दिए गए समय पर नहीं आता है तो उसे मरीज को इसकी जानकारी देनी होगी।
इन गाइडलाइंस के अलावा डॉक्टर या उसके परिवार के लोग फार्मा कंपनी, मेडिकल डिवाइस कंपनी, अस्पताल से किसी तरह का गिफ्ट, ट्रैवल, होटल जैसी सेवाएं, कैश और मनोरंजन जैसे ऑफर नहीं ले सकते। गाइडलाइंस में ये भी लिखा गया है कि अगर मरीज या मरीज के परिजन डॉक्टर के साथ दुर्व्यवहार करता है तो डॉक्टर ईलाज करने से मना कर सकता है।
Related Posts
Post Comment
Latest News
14 Dec 2025 19:00:23
राज्यों में पराली जलाने की कोई घटना सामने नहीं आई है। उन्होंने कहा कि प्रदूषण का स्तर ऊंचा बना हुआ...

Comment List