मिर्गी के दौरों के गंभीर  मरीजों की अब एसएमएस में ही हो सकेगी मोनिटरिंग

एप्लिप्सी मॉनीटरिंग यूनिट की शुरूआत 

मिर्गी के दौरों के गंभीर  मरीजों की अब एसएमएस में ही हो सकेगी मोनिटरिंग

सवाई मानसिंह चिकित्सालय जयपुर के न्यूरोलॉजी विभाग में आज शुक्रवार को विधिवत रूप से एप्लेिप्सी मॉनीटरिंग यूनिट का उदघाटन विधायक आदर्श नगर रफीक खान ने किया।

जयपुर। सवाई मानसिंह चिकित्सालय जयपुर के न्यूरोलॉजी विभाग में आज शुक्रवार को विधिवत रूप से एप्लेिप्सी मॉनीटरिंग यूनिट का उदघाटन विधायक आदर्श नगर रफीक खान ने किया। इस अवसर पर अस्पताल अधीक्षक डॉ अचल शर्मा, न्यूरोलॉजी आचार्य एवं विभागाध्यक्ष डॉ भावना शर्मा, डॉ आर एस जैन, डॉ अरविंद व्यास, डॉ बी एल कुमावत, डॉ त्रिलोचन श्रीवास्तव, डॉ दिनेश खण्डेलवाल, डॉ दीपक जैन, डॉ राकेश अग्रवाल, डॉ किशोर कुमार एवं डॉ वासुदेव शरण पाराशर उपस्थित रहे।

डॉ. अचल शर्मा ने बताया कि एप्लेिप्सी मॉनीटरिंग यूनिट एक ऐसी यूनिट है जिसमें एडवांस्ड ईईजी मशीनो द्वारा मरीज के दिमाग के क्षतिग्रस्त हिस्से को वीडियो एवं ईईजी के मध्य संबंध स्थापित करके अध्ध्यन किया जाता है जिससे यह पता लगाने में सुविधा होती है कि दौरे के प्रकार के अनुसार मरीज के दिमाग के किस हिस्से में खराबी हुई है। इससे मिर्गी के उन मरीजो को चिन्हित किया जा सकता है जिनमें दौरे की कई प्रकार की दवाईयो के कॉम्बिनेशन से भी ठीक नहीं किया जा सकता है एवं उन्हें इस हेतु सर्जरी का सहारा लेना पडता हैं ऐसे मरीजो को डिपार्टमेंट ऑफ न्यूरोसाइंस के तहत चिन्हित कर न्यूरोलॉजी एवं न्यूरोसर्जरी विभाग के चिकित्सको के पैनल द्वारा विस्तृत चर्चा के बाद उनकी सर्जरी की जा सकेगी।

यह सुविधा अभी राजस्थान के किसी भी अस्पताल में उपलब्ध नहीं है व इसकी राजस्थान में शुरूआत सर्वप्रथम न्यूरोलॉजी विभाग सवाई मानसिंह चिकित्सालय जयपुर में की गयी है यह विभाग की तरक्की के नये आयाम स्थापित करेगा।

Post Comment

Comment List

Latest News

रोडवेज में लापरवाही बरतने 10 मुख्य प्रबंधकों को नोटिस जारी रोडवेज में लापरवाही बरतने 10 मुख्य प्रबंधकों को नोटिस जारी
रोडवेज चेयरमैन श्रेया गुहा ने कार्यकारी प्रबंधक (प्रशासन) और कार्यकारी प्रबंधक (यातायात) को नियमित मॉनिटरिंग और कार्रवाई के निर्देश दिए...
कांग्रेस विधायक राजेंद्र पारीक बोले- सफाई भर्ती पर केवल वाल्मीकि समाज का पहला हक, दूसरे समाजों का कोई हक नहीं
सीएमएचओ कार्यालय की कटी बिजली, आवश्यक सेवाएं बाधित
आयुष्मान खुराना ने Paris Olympics में टीम इंडिया के लिए समर्थन की अपील की!
खड़गे-राहुल ने करगिल शहीदों को श्रद्धांजलि की अर्पित
जयपुर रत्न व रत्नाभूषण उद्योग की वर्तमान स्थिति पर विचार-विमर्श
Women Asia Cup : भारत, बंगलादेश को 10 विकेट से रौंद कर फाइनल में