दो करोड़ के गबन के आरोप में इण्डियन बैंक का तत्कालीन प्रबन्धक गिरफ्तार 

उदयपुर से दबोच कर लाई पुलिस, एफडी का पैसा पहले स्वयं के फिर रिश्तेदारों के खाते में किया ट्रांसफर

दो करोड़ के गबन के आरोप में इण्डियन बैंक का तत्कालीन प्रबन्धक गिरफ्तार 

कचहरी रोड स्थित इण्डियन बैंक शाखा के तत्कालीन प्रबन्धक को 2 करोड़ रुपए के गबन के आरोप में पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उसे पुलिस उदयपुर से प्रोड्क्शन वारंट पर अजमेर लाई है।

अजमेर। कचहरी रोड स्थित इण्डियन बैंक शाखा के तत्कालीन प्रबन्धक को 2 करोड़ रुपए के गबन के आरोप में पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उसे पुलिस उदयपुर से प्रोड्क्शन वारंट पर अजमेर लाई है। अदालत ने उसे 14 सितम्बर तक पुलिस रिमाण्ड पर सौंपा है।

पुलिस के अनुसार गिरफ्तार आरोपी वार्ड 3, श्याम मंदिर मार्ग, चूड़ी मियां, सीकर निवासी संदीप कुमार भरिया (38) पुत्र प्यारेलाल है, जो इण्डियन बैंक की कचहरी रोड अजमेर शाखा का तत्कालीन प्रबन्धक है। अनुसंधान अधिकारी सीओ दरगाह गौरीशंकर बोहरा ने बताया कि आरोपित संदीप को उदयपुर जेल से प्रोड्क्शन वारंट पर गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने उसे अदालत में पेश किया, जहां से अदालत ने उसे 14 सितम्बर तक रिमाण्ड पर सौंप दिया। पुलिस गबन में शामिल अन्य लोगों एवं गबन की राशि बरामद करने के संबंध में गहनता से पूछताछ में जुटी है।

पत्नी व रिश्तेदारों के खाते में डाले
आरोपित पूर्व प्रबन्धक ने बैंक की एफडी के दो करोड़ रुपए का गबन कर पहले अपने खातों में ट्रांसफर किए। उसके बाद में पत्नी और सीकर व मथुरा (यूपी) में रहने वाले रिश्तेदारों के खातों में ट्रांसफर कर दिए थे। पुलिस उसके रिश्तेदारों से भी सम्पर्क कर गबन की राशि बरामद करने का प्रयास कर रही है। 

अन्य बैंककर्मियों की आईडी से पैसा करता ट्रांसफर
सीओ गौरीशंकर ने बताया कि आरोपित ने गबन के दौरान अपने ही साथी बैंककर्मियों की आईडी का उपयोग किया था। पूछताछ में सामने आया कि वह अपने सहकर्मियों को कार्य के दौरान कहीं जाने पर कम्प्यूटर बन्द नहीं करने का आग्रह करता था। वह उन्हें विश्वास में लेकर कुछ काम करने की बात कहते हुए उसे आॅन रहने देता था। बाद में चुपके से उनकी आईडी का उपयोग कर बैंक एफडी के रुपयों को पहले अपने खाते में और बाद में रिश्तेदारों के खाते में ट्रांसफर कर देता था। उसका यह कृत्य बैंक के सीसीटीवी कैमरों में भी कैद है। जांच में बैंक के तत्कालीन कार्यरत कर्मचारी शैलेन्द्र सिंह व संगीता, राहुल सोनी की आईडी का दुरुपयोग करना उजागर हुआ था।

उदयपुर में दर्ज मुकदमा, गिरफ्तार
सीओ गौरीशंकर ने बताया कि आरोपित के खिलाफ उदयपुर में भी बैंक शाखा में गबन का एक मुकदमा दर्ज हुआ है। जिसमें भी आरोपित संदीप को गिरफ्तार किया गया था। जिसमें उसे जेल जाना पड़ा। उस प्रकरण में भी पुलिस जांच कर रही है। 

Read More जयपुर मेट्रो के दूसरे चरण पर कल दिल्ली में मंथन, पब्लिक इनवेस्टमेंट बोर्ड से सेकंड फेज की डीपीआर को मंजूरी मिलने के आसार

ये है मामला
बैंक में गबन करने का मामला सामने आने पर मार्च 2023 में बैंक प्रशासन की ओर से अपने स्तर पर जांच की गई थी। बैंक अधिकारियों की जांच में लगभग 2 करोड़ रुपए का गबन सामने आने पर तुरन्त अजमेर के कोतवाली थाने में परिवादी इण्डियन बैंक कचहरी रोड शाखा के अंचल प्रबन्धक एवं आरएमएस कॉलोनी पटना (बिहार) हाल लेक गार्डन अपार्टमेन्ट गोवर्धन विलास उदयपुर निवासी सुमन कुमार पुत्र विवेकानन्द प्रसाद सिन्हा ने आरोपित प्रबन्धक संदीप कुमार के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया था। जिसमें उन्होंने बताया कि 1 जुलाई 2019 से 11 जुलाई 2022 तक अजमेर की कचहरी रोड शाखा में वरिष्ठ प्रबन्धक के पद पर संदीप कुमार भरिया नियुक्त था। जिसने बैंक की शाखा द्वारा मोटर एक्सीडेन्ट क्लेम ट्रिब्यूनल अजमेर के नाम की 1 करोड़ 50 लाख 7 हजार 118 रुपए की एफडीआर को तोड़कर उसकी राशि को अलग-अलग समय में अपने खातों में ट्रांसफर कर लिया है। 

Read More जयपुर टाइगर फेस्टिवल 11 दिसंबर से, जेकेके में सजेगी बाघों की दुनिया

बैंक की 6 एफडी का पैसा खुद के 5 खातों में डाला
आरोपित ने बैंक के मोटर एक्सीडेन्ट क्लेम ट्रिब्यूनल अजमेर की 6 एफडी को तोड़कर स्वयं के तीन बैंक के पांच खातों में लगभग 2 करोड़ रुपए ट्रांसफर कर लिए थे। बाद में उन दो करोड़ रुपए को अपने खाते से अपनी पत्नी व परिवार के अन्य रिश्तेदारों और परिचितों के खातों में डाल दिया था। 

Read More प्रदेश कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग ने 50 जिलाध्यक्ष नियुक्त किए

Post Comment

Comment List

Latest News

सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, दिल्ली में अब केवल बीएस-4 और उससे ऊपर के मानक वाले वाहन ही चल सकेंगे सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, दिल्ली में अब केवल बीएस-4 और उससे ऊपर के मानक वाले वाहन ही चल सकेंगे
सुप्रीम कोर्ट ने स्पष्ट किया कि दिल्ली में केवल बीएस-4 या उससे ऊपर मानक वाले वाहन ही चल सकेंगे। बीएस-3...
भारत–अर्जेंटीना कृषि सहयोग को नई मजबूती, कार्य योजना 2025-2027 पर किये हस्ताक्षर
मोदी के नेतृत्व एवं भजनलाल की मेहनत से राजस्थान कर रहा है विकास के नए आयाम स्थापित:​ डिप्टी सीएम दियाकुमारी
रेलयात्री कृपया ध्यान दें...लोकसभा में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का बड़ा एलान, ज्यादा सामान ले जाने पर देना होगा इतना शुल्क, जानें पूरा मामला
बुकिंग शुरू होते ही टाटा सिएरा ने बाज़ार में मचाया तहलका: पहले ही दिन 70,000 से ज्यादा ऑर्डर कन्फर्म
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु वेल्लोर दौरे पर, श्रीपुरम स्वर्ण मंदिर में किए दर्शन
गुणवत्ता में  5 दवाएं, एक मेडिकल प्रोडक्ट फैल, बेचने पर रोक लगाई