ACB ने लाइनमैन लोकेश जांगिड़ को किया ट्रेप, 5 हजार की रिश्वत लेते हुए ट्रैप

डीपी से जुड़े प्रकरण में की थी रिश्वत की डिमांड

ACB ने लाइनमैन लोकेश जांगिड़ को किया ट्रेप, 5 हजार की रिश्वत लेते हुए ट्रैप

सीबी दौसा की टीम द्वारा लालसोट डिस्कॉम के टैक्नीशियन-द्वितीय ( लाईनमैन) 5 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया। साथ ही आरोपी के आवास एवं अन्य ठिकानों पर तलाशी जारी है।

दौसा। एसीबी दौसा की टीम द्वारा लालसोट डिस्कॉम के टैक्नीशियन-द्वितीय ( लाईनमैन) 5 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया। साथ ही आरोपी के आवास एवं अन्य ठिकानों पर तलाशी जारी है।

शुक्रवार एसीबी मुख्यालय के निर्देश पर दौसा इकाई द्वारा कार्यवाही करते हुये लोकेश जांगिड़ टैक्नीशियन- द्वितीय(लाईनमैन) कार्यालय सहायक अभियंता जयपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड लालसोट को परिवादी से 5 हजार रूपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के महानिदेशक(अतिरिक्त चार्ज)  हेमन्त प्रियदर्शी ने बताया कि एसीबी की दौसा इकाई को परिवादी द्वारा शिकायत दी गई कि उसके घरेलू कनेक्शन की डी.पी. को ट्रांसफर करने की एवज में लोकेश जांगिड़ टैक्नीशियन- द्वितीय ( लाईनमैन) कार्यालय सहायक अभियंता, जयपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड लालसोट जिला दौसा द्वारा 11 हजार रूपये रिश्वत राशि की मांग कर परेशान किया जा रहा है। जिस पर एसीबी भरतपुर के उप महानिरीक्षक पुलिस  कालूराम रावत के निर्देशन में एसीबी की दौसा इकाई के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महेन्द्र कुमार शर्मा द्वारा शिकायत का सत्यापन किया गया। शुक्रवार को पुलिस निरीक्षक  नवल किशोर द्वारा मय टीम ट्रेप कार्यवाही करते हुये लोकेश जांगिड़ पुत्र रामजीलाल निवासी ग्राम गोल्या, तहसील लालसोट, जिला दौसा हाल टैक्नीशियन-द्वितीय ( लाईनमैन) कार्यालय सहायक अभियंता,जयपुर विद्युत वितरण निगम लालसोट जिला दौसा को परिवादी से 5 हजार रूपये की रिश्वत राशि लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है।

उल्लेखनीय है कि आरोपी टैक्नीशियन-द्वितीय ( लाईनमैन ) द्वारा शिकायत के सत्यापन के दौरान ही परिवादी से 6 हजार रूपये की रिश्वत राशि वसूल कर ली थी। एसीबी के उप महानिरीक्षक पुलिस कालूराम रावत के निर्देशन में आरोपी से पूछताछ जारी है। एसीबी द्वारा मामले में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अन्तर्गत प्रकरण दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान किया जायेगा। एसीबी के अतिरिक्त महानिदेशक, हेमन्त प्रियदर्शी ने समस्त प्रदेशवासियों से अपील की है कि भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टोल-फ्री हैल्पलाईन नं. 1064 एवं व्हाट्सएप हैल्पलाईन नं. 94135-02834 पर 24x7 सम्पर्क कर भ्रष्टाचार के विरूद्ध अभियान में अपना महत्वपूर्ण योगदान दें। एसीबी आपके वैध कार्य को करवाने में पूरी मदद करेगी। विदित रहे कि एसीबी राजस्थान राज्य में राज्य कर्मियों के साथ-साथ केन्द्र सरकार के कार्मिकों के विरूद्ध भी कार्यवाही करने को अधिकृत है।

Read More World Brain Stroke Day: स्क्रीनिंग का दायरा बढ़ा, फिर भी गोल्डन ऑवर खत्म होने के बाद अस्पताल पहुंच पा रहे ब्रेन स्ट्रोक के मरीज

Post Comment

Comment List

Latest News

महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के लिए 11 हजार नामांकन पत्र दाखिल  महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के लिए 11 हजार नामांकन पत्र दाखिल 
राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी के कार्यालय ने बताया कि राज्य विधानसभा के 288 विधानसभा क्षेत्रों के लिए लगभग 11...
हेमसिंह शेखावत ने की यंग ब्रिगेड सेवादल के जिलाध्यक्षों की घोषणा 
शेयर बाजार की तेजी पर लगा ब्रेक, 426.85 अंक गिरा सेंसेक्स  
भजनलाल शर्मा ने मोदी से की मुलाकात, दीपवली की दी शुभकामनाएं
छत्तीसगढ़ में नक्सलियों ने मुखबिरी के आरोप में की एक युवक की हत्या
प्रदेश में एक नंवबर का अवकाश घोषित
उत्कल साहू ने दीपावली की दी शुभकामनाएं, प्रदेश में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस प्रतिबद्ध