
अमित शाह बोले- 2024 में बिहार की सारी सीटें जीतेंगे, नीतीश कुमार की दाल नहीं गलेगी
शाह ने कहा कि नीतीश जी पीएम बनना चाहते है लेकिन उनकी दाल नहीं गलेगी
साल 2019 के चुनाव में 53% वोट के साथ 39 सीटें बीजेपी ने जीती थी। शाह ने कहा कि मुझे पूरा भरोसा है कि 2024 के चुनाव में 40 में से 40 सीट हम जीतेंगे।
गृह मंत्री अमित शाह शनिवार को बिहार के दौरे पर रहे। उन्होंने मधुबनी के झंझारपुर में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा नीतीश कुमार और लालू यादव पर निशाना साधा। शाह ने कहा कि नीतीश जी पीएम बनना चाहते है लेकिन उनकी दाल नहीं गलेगी। पीएम की कु्र्सी खाली नहीं है। अगली बार भी नरेंद्र मोदी पीएम बनेंगे। अमित शाह ने इंडिया गठबंधन पर हमला बोलते हुए कहा कि ये गठबंधन स्वार्थ का गठबंधन है। लालू यादव अपने बेटे को बिहार का सीेएम बनाना चाहते हैं। ये बिहार को एक बार फिर जंगलराज बनाने की ओर ले जा रहे हैं।
अमित शाह ने कहा कि 2014 में बीजेपी ने बिहार में 40% वोट के साथ 31 सीटें जीती थी। बिहार की जनता ने मोदी जी को प्रधानमंत्री बनाने का काम किया था। साल 2019 के चुनाव में 53% वोट के साथ 39 सीटें बीजेपी ने जीती थी। शाह ने कहा कि मुझे पूरा भरोसा है कि 2024 के चुनाव में 40 में से 40 सीट हम जीतेंगे।
Related Posts
Post Comment
Latest News

Comment List