चंचल फाउंडेशन ने किया मीट-अप कार्यक्रम 

उपयोगी उत्पादों में विकसित किया जा सकता है

चंचल फाउंडेशन ने किया मीट-अप कार्यक्रम 

ऐसे छात्रों को नवीन विचारों के साथ आने में मदद करते हैं, जिन्हें आगे उपयोगी उत्पादों में विकसित किया जा सकता है।  

जयपुर। मालवीय राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एमएनआईटी) के इनोवेशन एंड इनक्यूबेशन सेंटर में हैक4 इंडिया टीम और चंचल फाउंडेशन ने हैक4 इंडिया जयपुर मीट-अप कार्यक्रम किया। इसमें मुख्य अतिथि आईओसीएल के स्वतंत्र निदेशक डॉ. आशुतोष पंत ने प्रतिभागियों को राष्ट्र निर्माण में युवाओं की भूमिका विषय पर विस्तृत व्याख्यान दिया और सभी प्रतिभागियों को स्टार्टअप के क्षेत्र में आगे आने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने उन छात्रों को बधाई दी, जो कार्यक्रम में चयनित होकर आए थे। ऐसे छात्रों को नवीन विचारों के साथ आने में मदद करते हैं, जिन्हें आगे उपयोगी उत्पादों में विकसित किया जा सकता है।  

इस अवसर पर डॉ. मोनिका शर्मा, एसोसिएट डीन इनक्यूबेशन एमएनआईटी, डॉ. अमर पटनायक समन्वयक एमआईआईसी, सीनियर ऑपरेशन मैनेजर-एमआईआईसी ने छात्रों की मौजूदगी में एमआईआईसी की गतिविधियों के बारे में जानकारी दी। इसके साथ ही कार्यक्रम में सूचना प्रौद्योगिकी के उभरते क्षेत्रों पर तेजन सिंह, राहुल खिंची, अक्षत सुराणा, शुभांक श्रीवास्तव, निहार थुम्मर और जय सदाना के व्यावहारिक भाषण हुए। 

Post Comment

Comment List

Latest News