जान जोखिम में डाल पुलिया कर रहे पार

बैराज से पानी निकासी के बाद रियासतकालीन पुलिया का पुराना हिस्सा टूटा

जान जोखिम में डाल पुलिया कर रहे पार

पानी अधिक होने पर पुलिया का रास्ता बंद कर दिया था।

कोटा। कोटा बैराज के 13 गेट खोलकर की गई पानी की निकासी के बाद पानी उतरने पर नयापुरा स्थित रियासतकालीन पुलिया की दुर्दशा सामने आई है। पुलिया का पुराना हिस्सा पहले से भी अधिक क्षतिग्रस्त हो गया है। उसके बावजूद भी जान जोखिम में डालकर लोग वहां से वाहन निकाल रहे हैं। नयापुरा स्थित रियासत कालीन पुलिया पिछली बार आई बाढ़ में क्षतिग्रस्त हो गई थी। उसके बाद नगर विकास न्यास द्वारा करीब 4 करोड़ रुपए की लागत से इस पुलिया की मरम्मत का काम किया जा रहा है। पुुलिया का काफी काम पूरा हो गया है जबकि कुछ काम अभी बाकी है। इसी बीच फर से बैराज के गेट खोलकर पानी की निकासी की गई। जिससे पुलिया के उपर से पानी बहने लगा था। पानी अधिक होने पर तो वहां रास्ता बंद कर दिया था। दोनों तरफ बेरीकेडिंग व पुलिस कर्मी तैनात थे। लेकिन बुधवार को पानी उतरते ही वहां से सुरक्षा हटा दी गई। जिससे लोग पैदल व दो पहिया वाहन लेकर उस पुलिया से निकलने लगे। लेकिन उस पुलिया का अधिकतर हिस्सा इतना अधिक खतरनाक है कि उस पर से निकलना जान जोखिम में डालना है। उसके बाद भी दिनभर लोग न केवल पैदल वरन. दो पहिया वाहन तक लेकर वहां से निकले। जबकि पुलिया पर चढ़ाई व उतार के समय इतनी अधिक ऊंचाई है कि वहां से वाहन चलाकर नहीं निकल रहे। ऐसे में लोगों को वाहन से उतरकर धक्के मारकर वाहन निकालने पड़े। वहां के बड़े-बड़े पत्थर तक उखड़ गए उसके बाद भी लोग नहीं मान रहे। पानी में बहकर आई गंदगी तक पुलिया पर चिपक गई। हालांकि न्यास की ओर से करवाया जा रहा नया काम इतना मजबृूत है कि जहां पुराने काम के बड़े-बड़े पत्थर उखड़ गए वहीं नए काम को जरा भी नुकसान नहीं हुआ। वह पूरीे तरह से सुरक्षित है। जिससे इतने पानी में पुलिया के नए काम की टेस्टिंग भी हो गई। हालांकि लोगों का कहना था कि कुन्हाड़ी से नयापुरा व नयापुरा से कुन्हाड़ी आने-जाने के लिए यह शॉर्ट कट रास्ता है जबकि बड़ी पुलिया से लम्बा चक्कर काटना पड़ रहा है। इधर नगर विकास न्यास के सचिव मानसिंह मीणा का कहना है कि पुुलिया पर काम चल रहा है। वहां बोर्ड भी लगाया हुआ है कि रास्ता बंद है। फिर भी लोग निकल रहे हैं तो इस संबंध में पुलिस अधिकारियों से बात कर वहां जाब्ता लगवाया जाएगा। 

Post Comment

Comment List

Latest News

विधानसभा चुनाव: राजस्थान में कांग्रेस की हार का एआईसीसी में हुआ मंथन विधानसभा चुनाव: राजस्थान में कांग्रेस की हार का एआईसीसी में हुआ मंथन
राजस्थान के विधानसभा चुनाव- 2023 में कांग्रेस की हुई हार पर शनिवार को यहां पार्टी मुख्यालय एआईसीसी में मंथन शुरू...
हमारे रिश्तों के दुश्मन बनते मोबाइल फोन
सीपी जोशी का कांग्रेस पर हमला- मोहब्बत की दुकान में नोटों का ढेर लगा हुआ है
मालवीय नगर विधायक सराफ होंगे विधानसभा के प्रोटेम स्पीकर
गहलोत ने भाजपा पर साधा निशाना, मुख्यमंत्री का नाम तय नहीं होने पर उठाया सवाल
चीन ने उपग्रहों के लिए जुके-2 वाहक रॉकेट अंतरिक्ष में किया प्रक्षेपित
इंडोनेशिया में ट्रक ने बस को मारी टक्कर, 7 लोगों की मौत