तंजानिया में ईंधन टैंकर से टकराकर खाई में गिरी बस, 9 लोगों की मौत
घायल हुए चार लोगों की हालत गंभीर है
दुर्घटना के समय ईंधन टैंकर जाम्बिया से दार एस सलाम के बंदरगाह की ओर जा रहा था, जबकि मिनी बस क्षेत्र के उपनगर नसलागा से मबेया शहर की ओर जा रही थी।
मबेया। तंजानिया में मबेया शहर के बाहरी इलाके में एक बस ईंधन टैंकर से टकराकर खाई में गिर गयी, जिसके कारण कम से कम 9 लोगों की मौत हो गई और 23 अन्य घायल हो गए। मबेया क्षेत्रीय पुलिस कमांडर बेंजामिन कुजागा ने बताया कि दुर्घटना शुक्रवार को तंजानिया-जाम्बिया राजमार्ग पर हुई। उन्होंने बताया कि इस हादसे में आठ लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक की अस्पताल में मौत हो गई।
दुर्घटना के समय ईंधन टैंकर जाम्बिया से दार एस सलाम के बंदरगाह की ओर जा रहा था, जबकि मिनी बस क्षेत्र के उपनगर नसलागा से मबेया शहर की ओर जा रही थी। मृतकों में 4 महिलाएं और 5 पुरुष हैं। घायल हुए चार लोगों की हालत गंभीर है।
Tags: ditch
Related Posts
Post Comment
Latest News

28 Nov 2023 14:15:27
सिल्क्यारा-डंडालगांव टनल में मजदूरों के लिए जारी रेस्क्यू काम में टनल की ड्रिलिंग का काम पूरा हो गया है।
Comment List