खाद्य तेलों में गिरावट
वैश्विक स्तर पर मलेशिया के बुरसा मलेशिया डेरिवेटिव एक्सचेंज में पाम आॅयल का अक्टूबर वायदा सप्ताहांत पर 48 रिंगिट फिसलकर 3642 रिंगिट प्रति टन रह गया।
एजेंसी/नवज्योति, नई दिल्ली। विदेशी बाजारों की गिरावट के दबाव में बीते सप्ताह दिल्ली थोक जिंस बाजार में खाद्य तेलों के भाव गिर गये वहीं अन्य जिंसों में मिलाजुला रुख रहा।
तेल-तिलहन :
वैश्विक स्तर पर मलेशिया के बुरसा मलेशिया डेरिवेटिव एक्सचेंज में पाम आॅयल का अक्टूबर वायदा सप्ताहांत पर 48 रिंगिट फिसलकर 3642 रिंगिट प्रति टन रह गया। इसी तरह अक्टूबर का अमेरिकी सोया तेल वायदा 3.27 सेंट की गिरावट लेकर 58.49 सेंट प्रति पौंड पर पहुंच गया। सप्ताहांत पर मूंगफली तेल 220 रुपए, सूरजमुखी तेल 293 रुपए और वनस्पति तेल 267 रुपए प्रति क्विंटल उतर गया जबकि सरसों तेल में 220 रुपए प्रति क्विंटल की तेजी रही। वहीं, सोया रिफाइंड और पाम आॅयल के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ और वे पुराने स्तर पर टिके रहे। सप्ताहांत पर सरसों तेल 13040 रुपए प्रति क्विंटल, मूंगफली तेल 20512 रुपए प्रति क्विंटल, सूरजमुखी तेल 12820 रुपए प्रति क्विंटल, सोया रिफाइंड 11721 रुपए प्रति क्विंटल, पाम आॅयल 8866 रुपए प्रति क्विंटल और वनस्पति तेल 10666 रुपए प्रति क्विंटल पर रहा।
दाल-दलहन :
बीते सप्ताह दाल-दलहन के बाजार में मिलाजुला रुख रहा। सप्ताहांत पर मसूर दाल 350 रुपए, मूंग दाल 100 रुपए, उड़द दाल 400 रुपए और अरहर दाल 100 रुपए प्रति क्विंटल सस्ती रही। वहीं चना और दाल चना में टिकाव रहा। सप्ताहांत पर चना 6450-6550, दाल चना 7450-7550, मसूर काली 7800-7900, मूंग दाल 9900-10000, उड़द दाल 10600-10700, अरहर दाल 10400-10500 रुपए प्रति क्विंटल रहे। अनाज : अनाज मंडी में मिलाजुला रुख रहा। साप्ताहांत पर गेहूं 50 रुपए प्रति क्विंटल चढ़ गया जबकि चावल 100 रुपए प्रति क्विंटल उतर गया। इस दौरान (भाव प्रति क्विंटल) गेहूं दड़ा 2550-2650 रुपए और चावल 2900-3000 रुपए प्रति क्विंटल रहा।
चीनी-गुड़ : बीते सप्ताह मीठे के बाजार में मिश्रित रुझान रहा। इस दौरान गुड़ 100 रुपए प्रति क्विंटल महंगा हो गया जबकि चावल के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ और वह पिछले कारोबारी दिवस के स्तर पर टिके रहे। साप्ताहांत पर चीनी एस 3590-3690, चीनी एम. 3800-3900, मिल डिलीवरी 3470-3570 और गुड़ 4400-4500 रुपए प्रति क्विंटल बोले गए।
Related Posts
Post Comment
Latest News

Comment List