IND vs AUS 3rd ODI: राजकोट में क्लीन स्वीप के इरादे से उतरेगा भारत

पहले दो मैचों को जीत कर भारत पहले ही सीरीज पर कब्जा कर चुका है

IND vs AUS 3rd ODI: राजकोट में क्लीन स्वीप के इरादे से उतरेगा भारत

बल्लेबाजों के लिए मुफीद एससीए की पिच पर रनों की बरसात दर्शकों में रोमांच पैदा करेगी, ऐसे में गेंदबाजों को कड़े इम्तिहान से गुजरना होगा।

राजकोट। अगले महीने विश्व कप अभियान शुरू करने से पहले भारतीय टीम आस्ट्रेलिया के खिलाफ जारी सीरीज के तीसरे और आखिरी एक दिवसीय मैच में बुधवार को क्लीन स्वीप के इरादे से मैदान पर उतरेगी। सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेले जाने वाले मैच में कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली और कुलदीप यादव मैदान पर दिखेंगे जबकि इन फार्म बल्लेबाज शुभमन गिल, शार्दुल ठाकुर के अलावा मोहम्मद शमी को आराम दिया जाएगा। पहले दो मैचों को जीत कर भारत पहले ही सीरीज पर कब्जा कर चुका है, ऐसे में उसका प्रयास आस्ट्रेलिया के खिलाफ जीत हासिल कर विश्व कप से पहले मनोवैज्ञानिक बढ़त हासिल करना होगा। दूसरी ओर अपने प्रमुख गेंदबाजों के बगैर पहले दो मैच खेलने वाली आस्ट्रेलिया का इरादा मेजबान टीम को उनके घर में हराकर न सिर्फ अपने आत्मविश्वास को लौटाने का होगा बल्कि यहीं खेले जाने वाले वर्ल्ड कप की तैयारियों को हवा देने का होगा। बल्लेबाजों के लिए मुफीद एससीए की पिच पर रनों की बरसात दर्शकों में रोमांच पैदा करेगी, ऐसे में गेंदबाजों को कड़े इम्तिहान से गुजरना होगा। दोनों ही टीमें इस पिच पर पहले बल्लेबाजी करना पसंद करेंगी। 
इससे पहले भारत-ऑस्ट्रेलिया का एक मैच इस मैदान पर खेला जा चुका है जिसमें भारत को जीत मिली थी। कुल मिला कर रनो से भरी इस पिच पर एक बार फिर बड़ा स्कोर देखने को मिलेगा। यहां बारिश की संभावना नगण्य है जिसके चलते दोनो ही टीमों के बल्लेबाजों को अपने हाथ खोलने का भरपूर अवसर मिलेगा।

Post Comment

Comment List

Latest News

टनल से सुरक्षित बाहर आए सभी 41 श्रमिक, अस्थाई मेडिकल केम्प में किया जा रहा है स्वास्थ्य प्रशिक्षण टनल से सुरक्षित बाहर आए सभी 41 श्रमिक, अस्थाई मेडिकल केम्प में किया जा रहा है स्वास्थ्य प्रशिक्षण
उत्तराखंड के उत्तरकाशी जनपद के अंतर्गत, निर्माणाधीन सिलक्यारा सुरंग में बीते 12 नवंबर दीपावली के दिन से भूस्खलन के कारण...
पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी के जीवन पर आधारित फिल्म मैं अटल हूं इस तारीक को हो रही है रिलीज
सैम बहादुर में इंदिरा गांधी की भूमिका निभाने को लेकर नर्वस थी फातिमा सना शेख
हवामहल के चार और आमेर के दो बूथ पर 90 फीसदी मतदान हुआ
राजस्थान विधानसभा चुनाव : इन सीटों पर महिलाओं के वोट प्रतिशत अधिक रहने के पीछे महिलाओं से जुड़ी योजनाओं का प्रभाव
NATO Foriegn Minister Meeting: मंत्रियों की बैठक ब्रुसेल्स में दो दिवसीय बैठक
खेलों में भी मिले पीएलआई सुविधा..!