
Tiger 3 Teaser: टाइगर 3 का टीजर रिलीज, अपना कैरेक्टर सर्टिफिकेट मांग रहा है टाइगर
दिवाली पर रिलीज होगी फिल्म
सलमान के फैंस इस टीजर को खूब पसंद कर रहे है। टीजर से साफ है कि फिल्म में खूब सारा एक्शन देखने को मिलेगा।
सलमान खान और कैटरीना कैफ की आने वाली फिल्म टाइगर 3 टीजर रिलीज हो गया है। सलमान खान ने इसे अपने एक्स हैंडल पर शेयर करते हुए लिखा -जब तक टाइगर मरा नहीं, तब तक टाइगर हारा नहीं। फिल्म इसी साल दिवाली के मौके पर रिलीज होगी। फिल्म में सलमान और कैटरीना के अलावा इमरान हाशमी भी नजर आएंगे। इमरान निगेटिव रोल निभा रहे है।
जब तक टाइगर मरा नहीं, तब तक टाइगर हारा नहीं #TigerKaMessage #Tiger3 arriving in cinemas this Diwali. Releasing in Hindi, Tamil & Telugu. #KatrinaKaif | #ManeeshSharma | @yrf | #YRF50 | #YRFSpyUniverse pic.twitter.com/TXRz13oU30
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) September 27, 2023
सलमान के फैंस इस टीजर को खूब पसंद कर रहे है। टीजर से साफ है कि फिल्म में खूब सारा एक्शन देखने को मिलेगा। टीजर में सलमान खान कहते है- मेरा नाम अविनाश सिंह राठौड़ है पर आप सबके लिए मैं टाइगर हूं। 20 साल अपना सब कुछ इंडिया की हिफाजत में लगा दिया। बदले में कुछ नहीं मांगा पर आज मांग रहा हूं। आज आप सबको ये बताया जा रहा है कि टाइगर आपका दुश्मन है। टाइगर गद्दार है। टाइगर दुश्मन नंबर वन है तो 20 साल की इंडिया की सर्विस के बाद मैं अपना कैरेक्टर सर्टिफिकेट मांग रहा हूं।
Related Posts
Post Comment
Latest News

Comment List