पाकिस्तान में मिले डेंगू के 159 नए मामले
90 से अधिक लोगों का इलाज चल रहा है
पंजाब का लाहौर 1,511 मामलों के साथ सबसे अधिक प्रभावित शहर रहा। इसके बाद रावलपिंडी, फैसलाबाद और गुजरांवाला जिलों में 1004, 492, 198 और 166 मामले मिले।
इस्लामाबाद। पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में पिछले 24 घंटों के दौरान डेंगू बुखार के कम से कम 159 नए मामले मिले है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। पंजाब में स्वास्थ्य मंत्रालय के अधिकारियों के अनुसार प्रांत के विभिन्न हिस्सों में डेंगू के नए मामलों के साथ इनकी कुल संख्या बढ़कर 3,849 हो गई है।
पंजाब का लाहौर 1,511 मामलों के साथ सबसे अधिक प्रभावित शहर रहा। इसके बाद रावलपिंडी, फैसलाबाद और गुजरांवाला जिलों में 1004, 492, 198 और 166 मामले मिले। अधिकारियों के अनुसार पूरे प्रांत के विभिन्न अस्पतालों में 151 डेंगू मरीजों का इलाज चल रहा है, जिनमें से 49 लाहौर में हैं, जबकि पंजाब के रावलपिंडी में 90 से अधिक लोगों का इलाज चल रहा है।

Comment List