
जहां सत्य और अहिंसा है वहीं विकास हैं: CM गहलोत
पीएम मोदी वोट मांगने से पहले गारंटी दें कि कोई योजना बंद नहीं करेगें
उपराष्ट्रपति के दौरों पर गहलोत बोले की वो हर महीने दौरे कर रहे हैं। एक दिन में पांच दौरे और पांच हेलीकॉप्टर खड़े रहते हैं। ये सवैंधानिक पद है। इसकी गरिमा बनाए रखना चाहिए।
ब्यूरो, नवज्योति जयपुर। बुधवार को बीएम बिरला ऑडिटोरियम में राजस्थान मिशन 2030 के तहत ज्वेलर्स रत्न विक्रेता ज्योतिष और कारीगरों से संवाद किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि जहां सत्य और अहिंसा है वहीं विकास हैं। हमने सकारात्मक सोच के साथ विकास की रफ्तार को लगातार गति प्रदान की है।
गहलोत ने पिछली सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि विपक्षी सिर्फ गाय माता की बात करते हैं। वो 500 करोड़ का बजट देते थे। हमारी सरकार ने तीन हज़ार करोड़ का गौ शाला के लिए बजट दिया। उपराष्ट्रपति के दौरों पर गहलोत बोले की वो हर महीने दौरे कर रहे हैं। एक दिन में पांच दौरे और पांच हेलीकॉप्टर खड़े रहते हैं। ये सवैंधानिक पद है। इसकी गरिमा बनाए रखना चाहिए। चुनावी समय शुरू हो गया है। सुबह शाम राजस्थान के दौरे कर रहे हैं। इस माह में पांच-छह बार आ चुके है।
गारंटी दी जाएं, कोई योजना बंद नहीं करेगें
गहलोत बोले मार्केटिंग के उस्ताद मोदी देश ही नहीं दुनिया में मार्केटिंग के गुरु बन रहें हैं। वोट मांगने से पहले यहां वादा कीजिए कोई भी योजना बंद नही करेंगे। केंद्र सरकार हमारी जनकल्याणकारी योजनाओं को देशभर मे लागू करें। चिरंजीवी योजना, राइट टू सोशल सिक्योरिटी, ओल्ड पेंशन योजना देशभर में लागू होनी चाहिए। बीजेपी के नेता प्रतिपक्ष के नए जिलों की समीक्षा करने वाले बयान पर गहलोत ने कहा कि ये निगेटिव सोचते हैं। हम पॉजिटिव सोच रखते हैं।हमारी जनकल्याणकारी योजनाओं से आमजन को महंगाई से राहत मिली है।
इस दौरान मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास, शकुन्तला रावत, राजसिको चेयरमैन राजीव अरोड़ा, विधायक रफीक खान, जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित, एसीएस वीनू गुप्ता और रिको एमडी अरूण गर्ग उपस्थित थे। रत्न विक्रेता प्रमोद डेरेवाला, सराफा कमेटी के मातादीन सोनी, स्वर्णकार दुलीचंद करेल और ज्योतिष मुकेश भारद्वाज, सीतापुरा एसोसिशन के प्रेसिडेंट अरविन्द गुप्ता, हैंडीक्राफ्ट से गिरिश गुप्ता और दस्तकार दीपक संकेत ने मिशन 2030 के लिए सुझाव दिए। उद्योग मंत्री शकुंतला रावत ने विभाग की उपलब्धियों के बारें मे विस्तार से बताया। राजसीको के एमडी राजीव अरोड़ा ने पिंक सिटी को जेम सिटी बताया। सीतापुरा में जेम बोर्स के लिए भूमि आवंटन की घोषणा पर आभार व्यक्त किया।
Related Posts
Post Comment
Latest News

Comment List