गहलोत मंत्रिमंडल की रविवार को मौजूदा कार्यकाल की आखिरी बैठक
सीएमआर में शाम को 6:00 बजे होगी बैठक
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सरकार के वर्तमान कार्यकाल की आखिरी मंत्रिमंडल की बैठक रविवार को होगी। सीएमआर में शाम को 6:00 बजे कैबिनेट के बाद 6:30 बजे मंत्री परिषद की बैठक होगी।
जयपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सरकार के वर्तमान कार्यकाल की आखिरी मंत्रिमंडल की बैठक रविवार को होगी। सीएमआर में शाम को 6:00 बजे कैबिनेट के बाद 6:30 बजे मंत्री परिषद की बैठक होगी। दिसंबर में विधानसभा चुनाव के चलते गहलोत सरकार की इस मंत्रिमंडल की बैठक को महत्वपूर्ण माना जा रहा है। इस कैबिनेट की बैठक में सरकार तमाम मुद्दों पर मुहर लगाना चाहेगी जिन मुद्दों पर कई मंत्रीमंडलीय समितियां के स्तर से रिपोर्ट प्राप्त हो चुकी है और विभाग की प्रक्रिया के तहत मामले अटके हुए हैं।
ऐसे मामलों में सरकार नीतिगत निर्णय लेकर चुनाव में जनता से फायदा लेने की सोच के साथ निर्णय करेगी। साथी विभिन्न सामाजिक संस्थाओं की ओर से की जारी भूमि आवंटन के निर्णय पर भी फैसला होने की संभावना है। सरकार विभिन्न समाजों के विकास के लिए और बोर्ड गठन के साथ ही नए जिलों और तहसीलों को लेकर चल रही उठा पटक को लेकर भी कोई निर्णय कर सकती है। बताया जा रहा है कि इस कैबिनेट में 50 से अधिक मामलों में नीतिगत निर्णय की संभावना है।
Comment List