मोदी ने तेलंगाना को 8000 करोड़ रु से अधिक की विकास परियोजनाओं को दी सौगात

बिजली संयंत्र की स्थापित क्षमता बढ़कर 4,000 मेगावाट हो जाएगी

मोदी ने तेलंगाना को 8000 करोड़ रु से अधिक की विकास परियोजनाओं को दी सौगात

तेलंगाना में स्वास्थ्य सुविधाओं को बढ़ाने के लिए 5000 से अधिक आयुष्मान भारत स्वास्थ्य और कल्याण केंद्र पहले से ही कार्य कर रहे हैं। प्रधानमंत्री ने बताया कि कोविड महामारी के दौरान तेलंगाना में 50 बड़े पीएसए ऑक्सीजन संयंत्र स्थापित किए गए

 

निजामाबाद। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को तेलंगाना को बिजली, रेल और स्वास्थ्य जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों में 8000 करोड़ रुपये से अधिक की कई विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखी। प्रधानमंत्री ने तेलंगाना विधानसभा चुनाव से पहले राज्य को यह सौगात दी।

तेलंगाना में इस साल के आखिर में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। प्रधानमंत्री आज छत्तीसगढ़ के बाद अपराह्न निजामाबाद पहुंचे हैं और उन्होंने राज्य के लोगों को 8000 करोड़ से अधिक परियोजनाओं की सौगात दी है।

मोदी ने मंगलवार को एनटीपीसी की तेलंगाना सुपर थर्मल पॉवर परियोजना के पहले 800 मेगावॉट संयंत्र के पहले चरण का उद्घाटन किया। इस परियोजना की मदद से तेलंगाना को सस्ती बिजली मिलेगी और राज्य के आर्थिक विकास में भी तेजी आयेगी।

Read More कांग्रेस विधायक कैलाश कुशवाहा को धमकी देने वाले ने किया आत्मसमर्पण, आपराधिक मामले में चल रहा था फरार

एनटीपीसी का तेलंगाना सुपर थर्मल पॉवर स्टेशन पर्यावरण हित के सभी मानदंडों को पूरा करने वाले स्टेशनों की लिस्ट में शामिल होगा। इसके अलावा श्री मोदी राज्य में मनोहराबाद और सिद्दीपेट को जोडऩे वाली नयी रेल लाइन, धर्माबाद-मनोहराबाद और महबूबनगर कुरनूल के बीच विद्युतीकरण सहित कई रेल परियोजनाओं की आधारशिला भी रखी।

Read More एथेनॉल फैक्ट्री निर्माण को लेकर बवाल : पुलिस और किसानों के बीच झड़प, लाठीचार्ज मेंं विधायक अभिमन्यु पूनिया घायल  

मोदी ने प्रधानमंत्री-आयुष्मान भारत स्वास्थ्य अवसंरचना मिशन के तहत राज्य भर में 20 क्रिटिकल केयर ब्लॉक (सीसीबी) की आधारशिला रखी। उन्होंने सिद्दीपेट-सिकंदराबाद-सिद्दीपेट ट्रेन सेवा को भी हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने थर्मल स्टेशन का उद्घाटन करते हुए कहा कि हमारी सरकार जिस काम को शुरू करती है, उसे पूरा भी करके दिखाती है। इस थर्मल स्टेशन का लाभ तेलंगाना की जनता को मिलेगा। प्रधानमंत्री ने कहा कि इस स्टेशन की नींव भी उन्होंने ही साल 2016 में रखी थी। उन्होंने कहा कि यही हमारी सरकार की कार्य संस्कृति है।

Read More मर जाना स्वीकार है, किसी अन्य की बंदगी नहीं : अरशद मदनी

प्रधानमंत्री ने सभा को संबोधित करते हुए आज की परियोजनाओं के लिए तेलंगाना की जनता को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि किसी भी राष्ट्र या राज्य का विकास बिजली उत्पादन के लिए उसकी आत्मनिर्भर क्षमता पर निर्भर करता है। राष्ट्र या राज्य का विकास बिजली उत्पादन से एक साथ जीवन जीने में आसानी और व्यापार करने में आसानी में सुधार लाता है।

प्रधानमंत्री ने पेद्दापल्ली जिले में एनटीपीसी के तेलंगाना सुपर थर्मल पावर प्रोजेक्ट के पहले चरण के 800 मेगावाट यूनिट के समर्पण पर टिप्पणी करते हुए कहा, बिजली की सुचारु आपूर्ति राज्य में उद्योगों के विकास को गति देती है।

उन्होंने जोर देते हुए कहा कि दूसरी इकाई भी जल्द ही चालू हो जाएगी और इसके पूरा होने पर बिजली संयंत्र की स्थापित क्षमता बढ़कर 4,000 मेगावाट हो जाएगी। उन्होंने प्रसन्नता व्यक्त की कि तेलंगाना सुपर थर्मल पावर प्लांट देश के सभी एनटीपीसी बिजली संयंत्रों में से सबसे आधुनिक बिजली संयंत्र है।

प्रधानमंत्री ने कहा,  इस बिजली संयंत्र में उत्पादित बिजली का बड़ा हिस्सा तेलंगाना की जनता को दिया जाएगा। प्रधानमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार तेलंगाना की ऊर्जा जरूरतों को पूरा करने के लिए काम कर रही है। उन्होंने हाल ही में हसन-चेरलापल्ली पाइपलाइन को समर्पित करने का जिक्र करते हुए कहा, यह पाइपलाइन लागत प्रभावी और पर्यावरण-अनुकूल तरीके से एलपीजी परिवर्तन, परिवहन और वितरण का आधार बनेगी।

प्रधानमंत्री ने धर्माबाद-मनोहराबाद और महबूबनगर-कुरनूल के बीच विद्युतीकरण परियोजनाओं पर बोलते हुए कहा कि इससे राज्य में कनेक्टिविटी बढ़ेगी और साथ ही दोनों ट्रेनों की औसत गति भी बढ़ेगी। उन्होंने कहा, भारतीय रेलवे सभी रेलवे लाइनों के शत-प्रतिशत विद्युतीकरण के लक्ष्य के साथ आगे बढ़ रहा है।

मोदी ने 2016 में इस परियोजना की आधारशिला रखने को याद करते हुए कहा कि मनोहराबाद और सिद्दीपेट के बीच नया रेल ङ्क्षलक व्यापार और उद्योग को बढ़ावा देगा। उन्होंने यह भी याद दिलया कि कैसे पहले स्वास्थ्य सेवा कुछ चुनिंदा लोगों तक सीमित था। उन्होंने स्वास्थ्य सेवाओं को सुलभ और किफायती बनाने के लिए उठाए गए कई कदमों की जानकारी दी।

प्रधानमंत्री ने मेडिकल कॉलेजों और अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान केन्द्र (एम्स) की बढ़ती संख्या के बारे में भी बात की। इसमें बीबीनगर में एक एम्स भी शामिल है। उन्होंने कहा कि इसके साथ ही डॉक्टरों की संख्या बढ़ाने पर भी काम किया जा रहा है।

प्रधानमंत्री ने पीएम आयुष्मान भारत इंफ्रास्ट्रक्चर मिशन के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि इसके तहत हर जिले में गुणवत्तापूर्ण बुनियादी ढांचा सुनिश्चित किया जा रहा है। आज इसी मिशन के तहत प्रधानमंत्री ने कहा कि तेलंगाना में 20 क्रिटिकल केयर ब्लॉक का शिलान्यास किया गया है। उन्होंने बताया कि ब्लॉक इस तरह बनाए जाएंगे कि उनमें डेडिकेटेड आइसोलेशन वार्ड, ऑक्सीजन आपूर्ति और संक्रमण रोकथाम एवं नियंत्रण की पूरी व्यवस्था हो सके।

मोदी ने कहा, तेलंगाना में स्वास्थ्य सुविधाओं को बढ़ाने के लिए 5000 से अधिक आयुष्मान भारत स्वास्थ्य और कल्याण केंद्र पहले से ही कार्य कर रहे हैं। प्रधानमंत्री ने बताया कि कोविड महामारी के दौरान तेलंगाना में 50 बड़े पीएसए ऑक्सीजन संयंत्र स्थापित किए गए, जिन्होंने बहुमूल्य जीवन बचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

प्रधानमंत्री ने  बिजली, रेलवे और स्वास्थ्य जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों में आज की परियोजनाओं के लिए लोगों को बधाई दी और अपने संबोधन को विराम दिया। इस अवसर पर तेलंगाना के राज्यपाल डॉ. तमिलिसाई सौदरराजन और केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी उपस्थित रहे।

Post Comment

Comment List

Latest News

रेल्वे ग्रुप डी भर्ती परीक्षा में डमी कैंडिडेट गैंग का भंडाफोड़ : दो शातिर गिरफ्तार, परीक्षा के दौरान बायोमैट्रिक जांच में सामने आया फर्जीवाड़ा रेल्वे ग्रुप डी भर्ती परीक्षा में डमी कैंडिडेट गैंग का भंडाफोड़ : दो शातिर गिरफ्तार, परीक्षा के दौरान बायोमैट्रिक जांच में सामने आया फर्जीवाड़ा
जयपुर दक्षिण पुलिस ने रेल्वे ग्रुप डी भर्ती परीक्षा में शातिर डमी कैंडिडेट को गिरफ्तार किया है। आरोपी ऋषभ रंजन...
दिल्ली में एक्यूआई बहुत खराब : शहर के कई हिस्सों में कोहरे से दृश्यता कम, लोगों को सांस लेने में परेशानी
सूरत की केमिकल फैक्ट्री में भीषण आग, बचाव राहत कार्य जारी
IndiGo ने जारी की एडवाइजरी, यात्रा के दौरान इन बातों का ध्यान रखने की दी सलाह, जानें
Weather Update : प्रदेश में कोहरे का असर, घना कोहरा रहने का अलर्ट जारी
असर खबर का - सिलेहगढ़ रोड का मरम्मत कार्य शुरू
‘ऑस्कर 2026’ में बेस्ट इंटरनेशनल फीचर फिल्म कैटिगरी में शॉर्टलिस्ट हुई करण जौहर की फिल्म ‘होमबाउंड’, फिल्म ने टॉप 15 फिल्मों में बनाई अपनी जगह