पुलिस मुख्यालय के 3 बड़े ऑपरेशन, 386 करोड़ रुपए किए जब्त
सिर्फ 65 करोड़ रुपए की जब्ती की गई थी
जब्ती का आंकड़ा 386 करोड़ रुपए के पार पहुंच गया है। पिछले चुनावों की बात की जाए, तो 60 दिनों में सिर्फ 65 करोड़ रुपए की जब्ती की गई थी।
जयपुर। प्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है। धन बल के दुरुपयोग को रोकने के लिए स्पेशल टीमें काम कर रही हैं। आदर्श आचार संहिता की पालना में पुलिस कार्रवाई की बात करें, तो इस बार नया कीर्तिमान बना है। 30 दिन में जब्ती का आंकड़ा 386 करोड़ रुपए के पार पहुंच गया है। पिछले चुनावों की बात की जाए, तो 60 दिनों में सिर्फ 65 करोड़ रुपए की जब्ती की गई थी।
एक नजर में कार्रवाई
- 386 करोड़ मूल्य की अवैध सामग्री जब्त।
- कार्रवाई में हुई है 500 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि।
- 25 करोड़ की जब्ती के साथ जोधपुर पूरे राज्य में अव्वल।
- चित्तौड़, बूंदी और भीलवाड़ा ने की 20 करोड़ से अधिक की जब्ती
- ऑपरेशन टीटूटीटी के जरिए हर जिले की कार्रवाइयों की गुणवत्ता एवं संख्यात्मकता की हो रही विवेचना।
- दो नए अभियान जैकपॉट और नक्काशी से भी कसा शिकंजा।
- बड़े मगरमच्छों के खिलाफ कार्रवाई के लिए है जैकपॉट।
- नाकेबंदी की कार्रवाई को चुस्त-दुरुस्त और सतर्क व मुस्तैद बनाने के लिए है नक्काशी।
ऑपरेशन जैकपॉट
बडे मगरमच्छों को पकड़ने के लिए ऑपरेशन जैकपॉट चलाया गया है। इसकी दो तरह की कैटेगरी रखी गई है। 30 लाख रुपए से ऊपर की कार्रवाई करने पर गुड कैच और 75 लाख रुपए से ऊपर की कार्रवाई का ग्रेट कैच माना जा रहा है। इंटेलीजेंस के आधार पर यह ऑपरेशन चलाया जा रहा है। इसके तहत धन बल को दुरुपयोग से प्रभावित करने में समस्त प्रयासों को ध्वस्त करना शामिल है। हर जिले को कम से कम एक-एक कार्रवाई करनी होगी।
ऑपरेशन नक्काशी
प्रदेश के सभी 660 नाकों पर सख्ती से नाकाबंदी कराई जा रही है। वहीं रात्रि के दौरान सीनियर अधिकारी से इनका औचक निरीक्षण होता है। कम कार्रवाई करने वाले नाकों पर विशेष देखरेख कराई जा रही है। जब्ती का आंकड़ा बढ़ाने का प्रयास किया जा रहा है।
ऑपरेशन टीटूटीटी
ट्राईहम्प द टचेबल टारगेट (टीटूटीटी) ऑपरेशन के तहत पांच कैटेगिरी के तहत संवेदनशील और जिलों के क्षेत्र के हिसाब से कार्रवाई की जा रही है। 20 करोड़ से ज्यादा की कार्रवाई करने पर ई-मेडल दिया जा रहा है। जोधपुर ने पहले नम्बर पर यह कार्रवाई की है।
आदर्श आचार संहिता की पालना कराने के लिए पुलिस निरंतर कार्रवाई कर रही है। हाल में प्रदेश में तीन ऑपरेशन टीटूटीटी, नक्काशी और जैकपॉट हर रोज प्रदेश में टीमें सघन चैकिंग कर रही हैं। इसका परिणाम है कि 38 दिन में 386 करोड़ रुपए पकड़े है।
- विकास कुमार, आईजी एवं विशेष व्यय अनुवीक्षण प्रकोष्ठ प्रभारी

Comment List