कहीं सोलर लाइट खराब तो कहीं खंभों से गायब

किसी में बैटरी खराब तो किसी का पैनल जर्जर

कहीं सोलर लाइट खराब तो कहीं खंभों से गायब

सोलर लाइट खराब होने से ग्रामीण क्षेत्र में रात्रि में अंधेरा छाया रहता है।

राजपुर। उपखंड मुख्यालय से लेकर क्षेत्र की ग्राम पंचायतों एवं गांव तक लगी सोलर लाइटें अब मरम्मत की बाट जोह रही हैं। मरम्मत के अभाव में कई सोलर लाइटें नहीं जल रही हैं। जिसके चलते बिजली कटने पर उपखंड मुख्यालय से लेकर गांवो तक में अंधेरा छाया रहता है। मरम्मत को लेकर बजट की दरकार है। उपखंड मुख्यालय समेत विभिन्न ग्राम पंचायत क्षेत्र में सैंकड़ों सोलर लाइटें लगी है। जिसमें पैनल लाइट बैटरी सहित अन्य खराबी के कारण अधिकांश सोलर लाइट नहीं जल रही है। कन्हैयालाल, भगवत, रूप सिंह ने बताया कि रात में जब बिजली चली जाती है तो यह सोलर लाइटें ही आम रास्तों और चौराहों पर उजाले का सहारा बनती हैं, लेकिन इनके खराब होने से बिजली जाने पर पंचायत समिति  क्षेत्र के गांव अंधेरे में डूब जाते है। सोलर लाइट सरकारी दफ्तरों से लेकर कर्मियों के आवास के सामने भी लगी हैं।

सोलर लाइटों की नहीं हुई देखरेख
पंचायत समिति शाहाबाद क्षेत्र में सन 2016-17 में पंचायती राज विभाग के द्वारा गांव गली चौराहों पर सोलर लाइट लगाई गई थी तो गली चौराहे पर रोशनी अंधेरे में होती थी लेकिन धीरे-धीरे कार्य एजेंसी द्वारा इनका मेंटीनेंस नहीं किया। इसके चलते यह अब पूर्ण रूप से खस्ताहाल हो चुकी हैं तो कई स्थानों से पैनल और बैटरी को असामाजिक तत्व चुराकर ले गए। ऐसे में अब कई स्थानों पर काम में खड़े हुए हैं और कई स्थानों पर सोलर लाइट खराब एवं शोपीस बनी हुई है।

सर्दी के दिनों में चोरी चकारी का अंदेशा
सोलर लाइट खराब होने से ग्रामीण क्षेत्र में रात्रि में अंधेरा छाया रहता है। वहीं गांवों में ग्रामीण सर्दी के दिनों में जल्दी ही सो जाते है। जिससे मौहल्ले में सन्नाटा पसरा रहता है। वहीं सोलर लाइट के खराब होने से अंधेरा छाया रहता है। जिससे चोरों को चोरी करने में और आसानी हो जाती है। सर्दी के दिनों में कोई अनहोनी घटना या हादसा न हो इसकों लेकर ग्रामीणों ने जहां सोलर लाईट नहीं है। वहां पर सोलर लाईट लगाने और खराब सोलर लाईट को ठीक कराने की मांग की है। 

मरम्मत की है दरकार
गांव गली चौराहे पर भी हर पंचायत क्षेत्र में सोलर लाइट लगी हुई है लेकिन जब रात में यहां सोलर लाइट नहीं जलती है तो अंधेरे के चलते लोगों  को परेशानी उठानी पड़ती है। ऐसा ही हाल ग्राम पंचायतों में लगी सोलर लाइटों का भी है। ग्राम पंचायतों में सोलर लाइटें तो लगवा दी गई हैं। किसी में बैटरी खराब है तो किसी का पैनल जर्जर है। इसके चलते वह रात में नहीं जलती हैं और अब मरम्मत की दरकार है। उपखंड क्षेत्र के राम कुमार, राजाराम, शंकर लाल, रमेश कुमार, राजेश आदि ने सोलर लाइटों को ठीक कराने की मांग की है।

Read More बूढ़ादीत के लाखसनीजा गांव का मामला: देर रात घर में घुसकर 70 वर्षीय वृद्धा की हत्या, बहू भी गंभीर घायल

क्षेत्र में सोलर लाइट है जो खराब पड़ी हुई है। बिजली गुल होने पर गांव में अंधेरा छाया रहता है। जिम्मेदारों को सोलर लाईट दुरुस्त करवाना चाहिए।
- रवि सोनी, ग्रामीण।
    
सोलर लाइट लगाई गई है। जब से इनकी कोई मरम्मत नहीं हुई है। लंबे समय से लाइट खराब पड़ी है। कई स्थानों से पैनल और बैटरी भी चोरी हो चुके हैं। ऐसे में क्षेत्र के लोगों को रात्रि के समय में परेशानी होती है। संबंधित विभाग को इनको दुरुस्त करवाना चाहिए।
- कुबेर सिंह यादव, एडवोकेट।

Read More जयपुर एयरपोर्ट पर क्रू की भारी कमी : इंडिगो एयरलाइन की 7 फ्लाइट्स रद्द, यात्रियों को करना पड़ा घंटों इंतजार

कौनसी कार्यकारी एजेंसी ने सोलर लाइटों को लगाया था। इनके रखरखाब की समय सीमा क्या थी। इस संबंध में जानकारी लेकर इनको दुरुस्त करवाने का प्रयास किया जाएगा।
- धनसिंह, विकास अधिकारी, शाहाबाद। 

Read More रोडवेज चालक ने यात्री का सिर फोड़ा : दिमांशु गंभीर रूप से घायल, अनुबंधित स्टाफ की छवि पर गंभीर सवाल

Post Comment

Comment List

Latest News

एसआईआर को लेकर अखिलेश ने केंद्र सरकार पर उठाए सवाल, बोलें-चुनावी गणित होगा प्रभावित एसआईआर को लेकर अखिलेश ने केंद्र सरकार पर उठाए सवाल, बोलें-चुनावी गणित होगा प्रभावित
यूपी में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण को लेकर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने...
मेले में दिखा कला, संस्कृति और सामुदायिक उत्सव का संगम, ग्रेट हार्ट आश्रम से आए 150 बच्चों ने आयोजन में लिया भाग
रघु सिन्हा आईटीएफ मास्टर्स टेनिस प्रतियोगिता सम्पन्न, रियाज और विभा ने जीते तिहरे खिताब
दिल्ली-NCR में 40 उड़ानें रद्द, 4 डायवर्ट, AQI 466 तक पहुंचा
उर्स की तैयारियां तेज : जगमगाया दरगाह परिसर पुनर्निमित सबीली गेट से आवाजाही शुरू, उर्स का झंडा 17 को चढ़ेगा
जानें राज काज में क्या है खास 
आखिर क्यों अजित पवार ने फिर बनाई आरएसएस से दूरी? सामने आई चौकाने वाली वजह