कोटपूतली विधानसभा क्षेत्र में त्रिकोणीय मुकाबला, जातिगत समीकरणों को साधने में जुटे प्रत्याशी

कोटपूतली विधानसभा क्षेत्र में त्रिकोणीय मुकाबला, जातिगत समीकरणों को साधने में जुटे प्रत्याशी

कोटपूतली विधानसभा में इस बार चुनाव के लिए दोनों ही पार्टियों ने जातिय समीकरण साधते हुए टिकट वितरित किए है।

जयपुर। कोटपूतली विधानसभा में इस बार चुनाव के लिए दोनों ही पार्टियों ने जातिय समीकरण साधते हुए टिकट वितरित किए है। वहीं 2018 में बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़े मुकेश गोयल इस बार निर्दलीय चुनाव मैदान में है। इस बार कोटपूतली में त्रिकोणिय मुकाबला हो सकता हैं। कांग्रेस ने इस पर वर्तमान विधायक राजेन्द्र यादव पर ही भरोसा जताया है, वहीं भाजपा ने 2018 में निर्दलीय चुनाव लड़े गुर्जर नेता हंसराज पटेल को मैदान में उतारा है। इससे नाराज होकर मुकेश गोयल बीजेपी से बागी होकर निर्दलीय चुनाव लड़ रहे है। यहां पर 25 नवंबर को वोटिंग कराई जाएगी। इसके लिए राजनीतिक दलों की ओर से चुनाव प्रचार भी शुरू कर दिया गया है। 2018 के चुनाव में कोटपूतली सीट पर कांग्रेस को जीत मिली और यहां के विधायक गहलोत सरकार में मंत्री भी बने।  

कितने वोटर, कितनी आबादी
2018 के चुनाव में कोटपूतली विधानसभा सीट के चुनावी परिणाम में कांग्रेस के राजेंद्र सिंह यादव को 57 हजार 114 वोट मिले, जबकि बीजेपी के मुकेश गोयल को 43 हजार 238 वोट मिले थे। यादव ने गोयल को 13 हजार 876 वोट से हराया। इसी प्रकार आरएलपी के रामस्वरूप को 28353, निर्दलीय हंसराज को 24960, आप के सत्यनारायण अग्रवाल को 839 वोट मिले। पटेल 2003 में कांग्रेस पार्टी से भी विधायक का चुनाव लड़ चुके है। 

जातिय वोट पर एक नजर
कोटपूतली विधानसभा क्षेत्र में कुल 2 लाख 26 हजार 739 वोटर्स है। इनमें 120824 पुरुष व 105915 महिला वोटर्स है। इनमें से गुर्जर 48000, यादव 45000, एससी-एसटी व मुसलमान 52000, माली 22000, राजपूत 17000, जाट 13000, ब्राह्मण व बनियां 15000, योगी 5000, स्वामी 6000, सोनी 2000, जांगिड 2500 है। 

यह प्रत्याशी मैदान में
कोटपूतली विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस से राजेन्द्र यादव, बीजेपी से हंसराज पटेल, जननायक जनता पार्टी से रामनिवास यादव, बीएसपी से प्रकाश सैनी, निर्दलीय मुकेश गोयल, अशोक सैनी, लक्ष्मी व एएसपी से सतीश चुनाव मैदान में है। 

Read More उपचुनाव में हार के डर से बौखलाए भाजपा के मंत्री, इनका लोकतंत्र में नहीं है भरोसा : जूली

Post Comment

Comment List

Latest News

बिहार में अवैध शराब का कारोबार रोकने में सरकार विफल, बेहद पीड़ादायक है 36 लोगों की मृत्यु : राहुल बिहार में अवैध शराब का कारोबार रोकने में सरकार विफल, बेहद पीड़ादायक है 36 लोगों की मृत्यु : राहुल
पीड़ितों के शोकाकुल परिवारजनों को हमारी गहरी संवेदनाएं। सरकार से अनुरोध कि दोषियों को न्यायसंगत सजा दिलवाई जाए।
तालिबान की सोच से प्रेरित है मदन दिलावर का बयान : गुर्जर
उपचुनाव में हार के डर से बौखलाए भाजपा के मंत्री, इनका लोकतंत्र में नहीं है भरोसा : जूली
प्रदेश में तापमान गिरने से सुबह-शाम होने लगा सर्दी का अहसास
पानी के अवैध कनेक्शन काटने में विभाग के छूटे पसीने, विजिलेंस शाखा स्थापित करने का सरकार को भेजेगा प्रस्ताव
युद्ध में नहीं, दुनिया को बुद्ध में मिल सकता है समाधान : मोदी
भजनलाल शर्मा ने लंदन दौरे पर दोराईस्वामी से की भेंट, निवेश पर की चर्चा