पीपल्दा विधानसभा क्षेत्र: यह नेताजी नहीं दे पा रहे महिला सुरक्षा की गारंटी

भाजपा-कांग्रेस प्रत्याशियों की जुबानी जंग

पीपल्दा विधानसभा क्षेत्र: यह नेताजी नहीं दे पा रहे महिला सुरक्षा की गारंटी

महिलाओं के प्रति अत्याचार के साथ अन्य मुद्दों पर नवज्योति ने उनसे बात की ।

कोटा। देश भर में महिलाओं के प्रति अत्याचार बढ़ते जा रहे हैं। जब आधी आबादी उनके लिए मतदान करती है तो जनप्रतिनिधियों की भी जिम्मेदारी बनती है कि वह इस मुद्दे पर गंभीरता दिखाएं। ऐसे में नवज्योति ने यह जानना चाहा कि प्रत्याशी अगर जन प्रतिनिधि बनते हैं तो क्या वह अपने विधानसभा क्षेत्र की महिलाओं को सुरक्षा की गारंटी देंगे।  यदि गारंटी देते हैं तो किस तरह वह महिला अत्याचार को रोकने की पहल करेंगे। नवज्योति की इस सिरीज में हाडौती से चुनाव लड़ रहे  प्रत्याशियों से इस मुद्दे पर उनके विधानसभा क्षेत्र की महिलाओं के प्रति गारंटी मांगी जाएगी। विधानसभा आम चुनाव के लिए चुनाव प्रचार चरम पर है। भाजपा और कांग्रेस  प्रत्याशियों ने विजयी पताका फहराने के लिए पूरी ताकत झौंक दी है। पीपल्दा विधानसभा सीट पर भाजपा और कांगे्रस दोनों ने ही नए चेहरे मैदान में उतारे हैं। भाजपा ने कोटा देहात जिलाध्यक्ष प्रेमचंद गोचर को चुनावी रणभूमि में उतारा है तो कांगे्रस ने कुरुक्षेत्र में युवा नेता चेतन पटेल पर दांव खेला है। हालांकि, दोनों ही राजनेतिक दलों ने प्रत्याशियों के चयन में जातीय समीकरण को प्रमुखता दी है और इसी आधार पर रणनीति की जाजम बिछाई गई है। इस क्षेत्र में मीणा, मुस्लिम, नागर, धाकड़ मतदाता बड़ी संख्या में है। प्रस्तुत है उन्होंने जो कुछ कहा। 

महिला सुरक्षा के प्रति हम कटिबद्ध: प्रेमचंद गोचर

- महिलाओं के प्रति अपराध बढ़ते जा रहे हैं। आप एमएलए बनते हैं तो क्या महिलाओं को गारंटी देंगे कि उनके प्रति अपराध नहीं होंगे? 
प्रेमचंद गोचर :  महिला सुरक्षा के प्रति हम कटिबद्ध हैं। महिला सुरक्षा हमारी पहली प्राथमिकता है। नारी की सुरक्षा के लिए हरसंभव प्रयास करेंगे और अपराधियों को कड़ा से कड़ा दंड दिलवाने का काम करेंगे। 

- महिलाओं को यह गारंटी देंगे कि आपके विधानसभा क्षेत्र में ऐसे अपराध नहीं होंगे?
प्रेमचंद गोचर :  हम ऐसे प्रयास करेंगे कि अपराधियों में कानून का डर पैदा हो। प्रशासन के सहयोग से पुलिसिंग मजबूत करेंगे। ऐसी व्यवस्था बनाएंगे कि थाने में कोई महिला शिकायत देने जाए तो पुलिस तुरंत उनकी मदद करे और आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई कर कड़ी सजा दिलाए। 

Read More राजस्थान हाईकोर्ट परिसर को बम से उडाने की फिर धमकी, सुनवाई हुई बाधित

- आप किस तरीके से पीपल्दा विधानसभा क्षेत्र को गुंडा मुक्त करेंगे? क्या आप खुद लड़ेंगे
प्रेमचंद गोचर : पीपल्दा विधानसभा क्षेत्र को अपराध मुक्त करना प्राथमिकता में है। राज्य में भाजपा की सरकार बनेंगी और निश्चित रूप से इस गंभीर विषय पर काम करेंगे। मैं कोशिश करूंगा कि महिलाओं के खिलाफ अपराध रोकने के लिए आवश्यक कदम उठाएंगे। 

Read More ओबीसी कांग्रेस का शपथ ग्रहण समारोह : जूली ने बोला भाजपा पर हमला, कहा- राज्य की भाजपा की सरकार कर रही लोकतंत्र का हनन

- जीते तो महिला सुरक्षा को कितनी प्राथमिकता देंगे।  
गोचर : हमने पहले ही साफ कर दिया है, जीतने के बाद महिला सुरक्षा को लेकर गंभीरता से काम करेंगे। यह हमारी प्राथमिकता में शामिल हैं। इसके लिए विधि सम्मत जो भी आवश्यक कदम उठाने होंगे वो उठाएंगे।

Read More कोटा दक्षिण वार्ड 6 - नाले का ढकान, गंदगी और खाली मकान बने परेशानी, कचरा गाड़ी का समय नहीं निर्धारित

- जीते तो कौन से काम कराए जाएंगे?
गोचर : क्षेत्र में सिंचाई के लिए लिफ्ट सिंचाई परियोजना,  पेयजल, बिजली, चिकित्सा व उच्च शिक्षा में सुधार करना है।  किसानों को सर्दियों में फसलों को पलेवा करने के लिए रात की जगह दिन में थ्री-फेज बिजली उपलब्ध कराने सहित विकास कार्य करवाना प्राथमिकता है। 

महिला सशक्तिकरण के  लिए करेंगे काम : चेतन पटेल

- महिलाओं के प्रति अपराध बढ़ते जा रहे हैं। आप एमएलए बनते हैं तो क्या महिलाओं को गारंटी देंगे कि उनके प्रति अपराध नहीं होंगे? 
चेतन पटेल : महिलाओं के प्रति बढ़ते अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए महिला सशक्तिकरण के लिए काम करेंगे। महिला  सुरक्षा के लिए हमारी सरकार ने महिला बिल पास किया हुआ है, जिसमें जीरो एफआईआर दर्ज कर तत्काल कार्रवाई के प्रावधान है। अपराधियों को कड़ा दंड दिलाने के प्रयास होंगे।

- महिलाओं को यह गारंटी देंगे कि आपके विधानसभा क्षेत्र में ऐसे अपराध नहीं होंगे
चेतन पटेल : निश्चित रूप से भय मुक्त और अपराध मुक्त वातावरण तैयार करेंगे। हमारी सरकार ने कानून पास किया है। हर काम कानून के तहत ही किया जाएगा। अपराधियों में कानून का डर बनाएंगे। 

- आप किस तरीके से पीपल्दा विधानसभा क्षेत्र को गुंडा मुक्त करेंगे? क्या आप खुद लड़ेंगे
चेतन पटेल:  प्रशासन व पुलिस के सहयोग से निगरानी तंत्र को मजबूत करेंगे। जनता की मदद से क्षेत्र के प्रमुख मार्गों पर सीसीटीवी कैमरे सहित अन्य सुरक्षा के इंतजाम पुख्ता करने की कोशिश करूंगा। जगह-जगह पुलिस  हेल्पलाइन व पुलिस कंट्रोल रूम नंबर डिस्पले करना, महिलाएं, बालिकाएं व युवतियों को अपने अधिकारों के प्रति  सजग करने के लिए अभियान चलाएंगे। वहीं, आत्मरक्षा से संबंधित बड़े स्तर पर कैम्पियन चलाने की दिशा में भी काम करेंगे। 

- जीते तो महिला सुरक्षा को कितनी प्राथमिकता देंगे। 
चेतन पटेल : महिला सुरक्षा हमारी प्राथमिकता में शामिल है। इसके लिए हर संभव कोशिश करेंगे। इस गंभीर विषय पर काम करने में हम पीछे नहीं हटेंगे। 

- जीतने के बाद कौन से काम कराए जाएंगे?
पटेल:  जीतने के बाद चिकित्सा, स्कूली शिक्षा, उच्च शिक्षा, लिफ्ट सिंचाई परियोजना, सड़कें बनवाना, बिजली, पानी, शिक्षा, चिकित्सा, रोजगार, पेयजल, विद्युत आपूर्ति सुचारु करना, खेती-किसानी से जुड़ी हर समस्त समस्याओं का निस्तारण करवाकर मूलभूत सुविधाएं विकसित करवाएंगे। 

Post Comment

Comment List

Latest News

साथ आए युवक ने युवती को आनासागर झील में धकेला, जलकुंभी निकाल रहे युवक ने बचाया  साथ आए युवक ने युवती को आनासागर झील में धकेला, जलकुंभी निकाल रहे युवक ने बचाया 
शहर की आनासागर झील के रामप्रसाद घाट पर सुबह एक युवक ने अपने साथ आई युवती को झील में धक्का...
राज्यपाल ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को दी जन्मदिन की बधाई, कहा- सादगी और शुचिता से जुड़े शर्मा के नेतृत्व में राजस्थान तेजी से विकास की ओर आगे बढ़ रहा
‘धुरंधर’ ने बॉक्स ऑफिस पर मचाया धमाल : कमाई हुई 350 करोड़ के पार, क्रिटिक्स और दर्शकों की पसंद बनी फिल्म 
कांग्रेस की रैली में अभद्र नारों पर राज्यसभा में हंगामा, सत्ता पक्ष ने की सोनिया-राहुल से माफी की मांग
Weather Update : दिल्ली जाने वाली 6 फ्लाइट जयपुर डायवर्ट, चार अब भी अटकी
कौन है नवीद अकरम? जिसने सिडनी में मचाया मौत का तांडव, सामने आया पाकिस्तान कनेक्शन?
एसआईआर को लेकर अखिलेश ने केंद्र सरकार पर उठाए सवाल, बोलें-चुनावी गणित होगा प्रभावित