गहलोत का दावा- हमारी नीतियों पर जमकर हुई वोटिंग, राजस्थान में बहुमत से रिपीट हो रही सरकार
दो दिन तक तेलंगाना में चुनाव प्रचार करेंगे
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जयपुर एयरपोर्ट पर मीडिया से बातचीत में कहा कि इस बार मुख्यमंत्री और सरकार के खिलाफ कोई विरोध नहीं दिखा।
जयपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जयपुर एयरपोर्ट पर मीडिया से बातचीत में कहा कि इस बार मुख्यमंत्री और सरकार के खिलाफ कोई विरोध नहीं दिखा। गहलोत ने दावा किया कि हमारी नीतियों पर जमकर वोटिंग हुई। राजस्थान में बहुमत से हमारी सरकार रिपीट हो रही है। चाहे महिलाओं हो, चाहे कर्मचारी हो, सभी ने जमकर मतदान किया है सरकार की नीतियों पर, सभी जाति धर्मों के लोगों ने जमकर वोटिंग की, 'इसके लिए में जनता को साधुवाद देना चाहता हूं', 'राजस्थान में प्रधानमंत्री की भाषा सही नहीं थी', 'राजस्थान में स्पष्ट बहुमत से सरकार रिपीट हो रही है', 'फाइनल 3 दिसंबर को काउंटिंग में स्पष्ट हो जाएगा। गहलोत आज मुंबई पहुचे। अब दो दिन तक तेलंगाना में चुनाव प्रचार करेंगे।
Comment List