पांचों राज्यों में जीतेंगे, राजस्थान में रिवाज बदलने जा रहा है: गहलोत

मुख्यमंत्री तेलंगाना के चुनावी दौरे पर

पांचों राज्यों में जीतेंगे, राजस्थान में रिवाज बदलने जा रहा है: गहलोत

मुख्यमंत्री अशोक  गहलोत ने दावा करते हुए कहा कि राजस्थान समेत सभी पांचों राज्यों में कांग्रेस पार्टी की जीत होगी। उन्होंने कहा कि तेलंगाना और अन्य चुनावी राज्यों में कांग्रेस ने जो गारंटी दी हैं, वो बेहद शानदार हैं।

हैदराबाद। मुख्यमंत्री अशोक  गहलोत ने दावा करते हुए कहा कि राजस्थान समेत सभी पांचों राज्यों में कांग्रेस पार्टी की जीत होगी। उन्होंने कहा कि तेलंगाना और अन्य चुनावी राज्यों में कांग्रेस ने जो गारंटी दी हैं, वो बेहद शानदार हैं।

गहलोत मंगलवार को हैदराबाद स्थित तेलंगाना प्रदेश कांग्रेस कमेटी कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित कर रहे थे। एक सवाल के जवाब में गहलोत ने कहा कि मुख्यमंत्री की कुर्सी मुझे नहीं छोड़ती और आगे भी नहीं छोड़ेगी। राजस्थान में चुनावी परिपाटी बदलते हुए एक बार फिर से कांग्रेस की सरकार बनने का दावा करते हुए कहा कि राजस्थान में रिवाज बदलने जा रहा है और 3 दिसंबर को परिणाम से भी यह स्पष्ट हो जाएगा। 
 
'मिले हुए हैं बीआरएस और बीजेपी'

मुख्यमंत्री ने कहा कि तेलंगना में  बीआरएस और बीजेपी, दोनों पार्टियां मिली हुई हैं। एक समय था जब सोनिया गांधी ने बड़ा निर्णय करके तेलंगाना का अलग राज्य बनाने का फैसला लिया था। अगर यहां कांग्रेस की सरकार बनी होती तो तेलंगाना आज न जाने कहां का कहां पहुंच गया होता।

'पेपर लीक पर सख्त कदम उठाए
गहलोत ने राजस्थान के पेपर लीक प्रकरण का भी ज़िक्र करते हुए कहा कि पेपर लीक की घटनाएं सामने आने के बाद सरकार ने फ़ौरन सख्त कदम उठाए। पेपर लीक पर कानून बनाया और दोषियों को सलाखों के पीछे भिजवाया। उन्होंने कहा कि पेपर लीक की घटनाएं गुजरात और मध्य प्रदेश में भी हुई हैं।

Read More रेल हादसों में साजिश पर बोले रेल मंत्री वैष्णव- 'एक-एक को पकड़कर करेंगे कानून के हवाले'

ईडी, सीबीआई केंद्र के दबाव में

Read More मोदी सरकार की विफलताओं के 100 दिन, समस्याओं से निपटने के लिए इनके पास विजन नहीं : कांग्रेस 

उन्होंने कहा कि ईडी, सीबीआई और इनकम टैक्स जैसी सरकारी जांच एजेंसियां और ज्यूडिशियरी केंद्र सरकार के दबाव में काम कर रही है।

Read More Stock Market Update : फेड के ब्याज दर में कटौती की उम्मीद में चढ़ा बाजार

Post Comment

Comment List

Latest News

प्रदेश की 8 करोड़ जनता के कल्याण के लिए प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रही सरकार : CM प्रदेश की 8 करोड़ जनता के कल्याण के लिए प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रही सरकार : CM
मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर नमस्ते योजना के अंतर्गत सफाई मित्रों को पीपीई किट प्रदान किए।
मोदी आपके नेता राहुल को धमकी दे रहे हैं, उन्हें रोकिए: खड़गे
एमएनआईटी ने शैक्षणिक प्रस्तावों का किया विस्तार 
सोनिया पहुंचीं शिमला, दो-तीन दिन यहीं रहेंगी
चीन 11 साल में चंद्रमा पर बना लेगा अपना बेस
स्वच्छता ही सेवा-2024 अभियान का शुभारंभ : स्वच्छता को स्वभाव, संस्कार और संस्कृति से जोड़ने का संकल्प लें: धनखड़
पेपरलीक पर सरकार सख्त, दो पकड़ते हैं चार और मिलते हैं : मुख्यमंत्री