सीएम कौन? भाजपा में जयपुर से लेकर दिल्ली तक चलती रही हलचल, सस्पेंस बरकरार
दिल्ली में शीर्ष चेहरों पर गुणा-भाग
जयपुर में पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा के घर नए विधायकों का जमावाड़ा
जयपुर। राजस्थान विधानसभा चुनावों के परिणामों के बाद भाजपा में सीएम बनने की रेस तेज हो गई है। राजस्थान के सीेएम बनने के चेहरों में ये महत्वपूर्ण बिंदु है जिनको देखकर मुख्यमंत्री बनाया जा सकता है।
वसुन्धरा राजे- बड़ा चेहरा, महिला, दो बार सीएम, दो बार प्रदेशाध्यक्ष, दो बार नेता प्रतिपक्ष, प्रदेश की राजनीति पर मजबूत पकड़ और लंबा अनुभव।
ओमप्रकाश माथुर- संगठन का लंबा अनुभव, प्रदेश की राजनीति में रचे-बसे, संघनिष्ठ, वरिष्ठ, अल्प-जाति वर्ग से ताकि सभी बाहुल्य जाति वर्ग को साधा जा सके।
ओम बिरला- बड़ा चेहरा, वैश्य वर्ग से, सभी को साथ लेकर चलने की क्षमता, लंबा राजनीतिक अनुभव।
गजेन्द्र सिंह शेखावत- केन्द्रीय मंत्री रहने का अनुभव, राजपूत वर्ग से, युवा, तेज तर्रार और उभरते चेहरे।
सीपी जोशी- निर्गुट, सामान्य-सरल छवि, चुनाव में कुशल नेतृत्व, ब्राह्मण वर्ग से, युवा, संगठन में सबको साथ लेकर चलने की क्षमता।
बाबा बालकनाथ- हिन्दूत्व का चेहरा, यादव वर्ग साधने की क्षमता, फ्रायर ब्रांड छवि।
अर्जुनराम मेघवाल- केन्द्रीय मंत्री रहने का अनुभव, दलित वर्ग के चेहरे, प्रशासनिक दक्षता, सामान्य छवि।
दीया कुमारी- महिला, राजपूत वर्ग का बड़ा चेहरा, निर्विवाद छवि, युवा और तेजी से उभरता चेहरा।
राज्यवर्धन सिंह राठौड़- केन्द्र में मंत्री रहने का अनुभव, राजपूत वर्ग का चेहरा, युवा, तेज तर्रार।
अनिता भदेल- महिला, दलित वर्ग से, संघनिष्ठ, दो बार मंत्री रहने का अनुभव, सामान्य छवि।
वासुदेव देवनानी- संघनिष्ठ, निर्विवाद, निर्गुट, अल्पसंख्यक जातिवर्ग से चेहरा ताकि बड़ी जातियों को साधा जा सके।
अश्विनी वैष्णव- असमंजस होने पर नया चेहरा, केन्द्रीय मंत्री का अनुभव, आईएएस रहने से प्रशासनिक दक्षता, ओबीसी वर्ग से, सामान्य छवि।
किरोड़ी लाल मीणा- एसटी वर्ग के बड़े चेहरे, पूर्वी राजस्थान में पकड़, लंबा राजनीतिक अनुभव, विपक्ष में जन आंदोलन करने से उभरे।

Comment List