विधानसभा चुनाव : भाजपा में तीसरे नंबर पर रहे 16 प्रत्याशी

सांसद पटेल सहित 6 की जमानत जब्त

विधानसभा चुनाव : भाजपा में तीसरे नंबर पर रहे 16 प्रत्याशी

प्रदेश में भाजपा भले ही पूर्ण बहुमत के साथ सत्ता में आ गई है, लेकिन पार्टी के 199 में से 16 प्रत्याशियों की बुरी हार हुई। इनमें से 15 प्रत्याशी तीसरे और एक प्रत्याशी चौथे नंबर पर रहे।

जयपुर। प्रदेश में भाजपा भले ही पूर्ण बहुमत के साथ सत्ता में आ गई है, लेकिन पार्टी के 199 में से 16 प्रत्याशियों की बुरी हार हुई। इनमें से 15 प्रत्याशी तीसरे और एक प्रत्याशी चौथे नंबर पर रहे। मुख्य मुकाबला कांग्रेस, निर्दलीयों या अन्य दलों के बीच रहा। वहीं पाली के सांसद देवजी पटेल सहित कुल 6 पार्टी प्रत्याशियों की तो जमानत ही जब्त हो गई। जमानत जब्त होने वाले प्रत्याशियों में सांचौर के प्रत्याशी बने पाली के सांसद देवजी पटेल सहित शाहपुरा से उपेन यादव, बयाना से बच्चू सिंह बंशीवाल, चित्तौड़गढ़ से नरपत सिंह राजवी, बाड़मेर से दीपक कडवासरा, शिव से स्वरूप सिंह खारा शामिल हैं।

ये प्रत्याशी रहे तीसरे और चौथे नंबर पर
1. सरदारशहर : भाजपा के राजकुमार रिणवां 52538 वोट लेकर तीसरे नंबर पर रहे। 
2. सादुलपुर : भाजपा की सुमित्रा पूनिया को मिले 58360 वोट। 
3. शाहपुरा : जयपुर के शाहपुरा में उपेन यादव 11023 वोट के साथ तीसरे नंबर पर रहे। 
4. रामगढ़: जय आहूजा को मिले 34601 वोट। 
5. बयाना: बच्चू सिंह बंशीवाल 14398 वोट ही लेकर तीसरे नंबर पर रहे। 
6. धौलपुर: शिवचरण कुशवाहा 45637 वोट लेकर तीसरे नंबर पर रहे। 
7. किशनगढ़ : सांसद भागीरथ चौधरी उतरे, 37534 वोट लेकर तीसरे नंबर पर रहे। 
8. डीडवाना : जितेंद्र सिंह जोधा 48814 वोट लेकर तीसरे नंबर पर रहे। 
9. भोपालगढ़ : कमसा मेघवाल 49540 वोट लेकर तीसरे नंबर पर रही। 
9. बागीदौरा : कृष्णा कटारा 45140 वोट लेकर तीसरे नंबर पर रही। 
10. घाटोल : मानशंकर निनामा 55537 वोट लेकर तीसरे नंबर पर रहे। 
11. डूंगरपुर :  बंशीलाल कटारा 45087 वोट लेकर तीसरे नंबर पर रहे। 
12. चित्तौड़गढ़ : नरपत सिंह राजवी 19913 वोट लेकर तीसरे नंबर पर रहे। 
13. भीलवाड़ा: विट्टलशंकर अवस्थी 55625 वोट लेकर तीसरे नंबर पर रहे। 
14. बाड़मेर : दीपक कडवासरा 5355 वोट लेकर तीसरे नंबर पर रहे। 
15. सांचौर : सांसद देवजी पटेल मैदान में उतरे थे, 30535 वोट लेकर तीसरे नंबर पर रहे।
16. बायतू : बालाराम मूंड 51720 वोट लेकर तीसरे नंबर पर रहे। 
17. शिव:  भाजपा के स्वरूप सिंह खारा 22820 वोट लेकर चौथे नंबर पर रहे। 

Post Comment

Comment List

Latest News

रेल्वे ग्रुप डी भर्ती परीक्षा में डमी कैंडिडेट गैंग का भंडाफोड़ : दो शातिर गिरफ्तार, परीक्षा के दौरान बायोमैट्रिक जांच में सामने आया फर्जीवाड़ा रेल्वे ग्रुप डी भर्ती परीक्षा में डमी कैंडिडेट गैंग का भंडाफोड़ : दो शातिर गिरफ्तार, परीक्षा के दौरान बायोमैट्रिक जांच में सामने आया फर्जीवाड़ा
जयपुर दक्षिण पुलिस ने रेल्वे ग्रुप डी भर्ती परीक्षा में शातिर डमी कैंडिडेट को गिरफ्तार किया है। आरोपी ऋषभ रंजन...
दिल्ली में एक्यूआई बहुत खराब : शहर के कई हिस्सों में कोहरे से दृश्यता कम, लोगों को सांस लेने में परेशानी
सूरत की केमिकल फैक्ट्री में भीषण आग, बचाव राहत कार्य जारी
IndiGo ने जारी की एडवाइजरी, यात्रा के दौरान इन बातों का ध्यान रखने की दी सलाह, जानें
Weather Update : प्रदेश में कोहरे का असर, घना कोहरा रहने का अलर्ट जारी
असर खबर का - सिलेहगढ़ रोड का मरम्मत कार्य शुरू
‘ऑस्कर 2026’ में बेस्ट इंटरनेशनल फीचर फिल्म कैटिगरी में शॉर्टलिस्ट हुई करण जौहर की फिल्म ‘होमबाउंड’, फिल्म ने टॉप 15 फिल्मों में बनाई अपनी जगह