आरयू में बॉटनी विभाग को प्रथम स्थान पर लाने की रहेगी प्राथमिकता : शर्मा
विद्यार्थियों के साथ अन्य शिक्षकों ने भी बधाई दी
आदेश के बाद प्रोफेसर शर्मा ने विश्वविद्यालय कैंपस में स्थित बॉटनी विभाग के विभागाध्यक्ष पदभार पूर्व प्रोफेसर रेखा विजयवर्गीय ने दिया।
जयपुर। राजस्थान विश्वविद्यालय के बॉटनी विभाग के विभागाध्यक्ष के पद पर प्रोफेसर (डॉ.) रामअवतार शर्मा ने पदभार संभाला। प्रोफेसर शर्मा को राजस्थान विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर अल्पना कटेजा ने आदेश जारी करके बॉटनी विभाग के विभागाध्यक्ष के पद पर 5 दिसम्बर से आगामी 3 साल के लिए नियुक्त किया है। आदेश के बाद प्रोफेसर शर्मा ने विश्वविद्यालय कैंपस में स्थित बॉटनी विभाग के विभागाध्यक्ष पदभार पूर्व प्रोफेसर रेखा विजयवर्गीय ने दिया।
इस मौके पर प्रोफेसर शर्मा ने कहा कि उनकी सबसे पहली प्राथमिकता विश्वविद्यालय के सभी विभागों में बॉटनी विभाग को पहले स्थान पर लाना है। इसके लिए वह विभाग में बेहतर पढ़ाई की पहल शुरू कर दी है। साथ ही बच्चों को कौशल विकास और स्किल से संबंधित ओरिएंटेड पढ़ाई भी करवाएंगे, जिससे कि जैसे ही उनकी पढ़ाई पूरी हो तो उनको बेहतर जॉब मिल सके। इस मौके पर विश्वविद्यालय के बॉटनी विभाग के शिक्षकों और विद्यार्थियों के साथ अन्य शिक्षकों ने भी बधाई दी।

Comment List