1.10 लाख रुपए की घूस लेते मिलिट्री इंजीनियरिंग सर्विस का अधिकारी गिरफ्तार
सीबीआई जयपुर की टीम ने कोटा में घूसखोरी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए मिलिट्री इंजीनियरिंग सर्विस के अधिकारी नरेंद्र कुमार राय को 110000 रुपए की घूस लेते गिरफ्तार किया है
जयपुर। सीबीआई जयपुर की टीम ने कोटा में घूसखोरी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए मिलिट्री इंजीनियरिंग सर्विस के अधिकारी नरेंद्र कुमार राय को 110000 रुपए की घूस लेते गिरफ्तार किया है टीम आरोपी के घर पर सर्च कर रही है सीबीआई सूत्रों के एक परिवादी ने शिकायत दी कि उसकी फॉर्म के बिल पास करने और टेंडर आगे बढ़ाने की एवज में मिलिट्री इंजीनियरिंग सर्विस का अधिकारी नरेंद्र कुमार राय 160000 रुपए की घूस मांग रहा है।
सीबीआई टीम ने शिकायत का सत्यापन किया और आरोपी नरेंद्र कुमार राय को घूस लेते 1.10 पर रुपए के साथ गिरफ्तार कर लिया। सीबीआई टीम ने आरोपी के कोटा स्थित मकान और यूपी में गाजीपुर स्थित आवास पर सर्च किया है।

Comment List