करणपुर विधानसभा सीट पर शुक्रवार को सुबह 7 से शाम 6 बजे तक होगा मतदान

करणपुर विधानसभा सीट पर शुक्रवार को सुबह 7 से शाम 6 बजे तक होगा मतदान

राजस्थान में श्रीगंगानगर जिले में करणपुर विधानसभा स्थगित चुनाव-2023 के लिए शुक्रवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच प्रात: सात से सायं छह बजे तक मतदान होगा।

जयपुर। राजस्थान में श्रीगंगानगर जिले में करणपुर विधानसभा स्थगित चुनाव-2023 के लिए शुक्रवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच प्रात: सात से सायं छह बजे तक मतदान होगा।

राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि चुनाव के लिए गुरूवार को डॉ. भीमराव अम्बेडकर राजकीय महाविद्यालय श्रीगंगानगर से मतदान दलों को तृतीय एवं अंतिम प्रशिक्षण देकर रवाना किया गया। गुप्ता ने बताया कि करणपुर विधानसभा क्षेत्र में 249 मतदान केन्द्रों पर मतदान होगा जहां मतदाता प्रात: सात बजे से सायं छह बजे तक मतदान कर सकेंगे।

उन्होंने बताया कि इन मतदान केन्द्रों में शहरी क्षेत्र के 37 और ग्रामीण क्षेत्र के 212 मतदान केन्द्र शामिल है। इनमें 125 मतदान केन्द्रों पर वेबकास्टिंग की व्यवस्था रहेगी। करणपुर विधानसभा क्षेत्र में दो लाख 40 हजार 826 मतदाता है, जिनमें एक लाख 25 हजार 850 पुरूष एवं एक लाख 14 हजार 966 महिला तथा।0 ट्रांसजेण्डर मतदाता शामिल है जबकि 180 सर्विस वोटर पंजीकृत हैं।

उन्होंने बताया कि करणपुर विधानसभा क्षेत्र के लिए 24 सेक्टर ऑफिसर तैनात किए गए हैं जबकि 10 रिजर्व में रखे गए हैं। करणपुर एवं पदमपुर के लिए दो एरिया मजिस्ट्रेट भी लगाए गए हैं। 

Read More न खेलने को मैदान, न सिखाने को शिक्षक, कैसे मिले मैडल

गुप्ता ने बताया कि 249 मतदान केंद्रों में प्रत्येक मतदान केंद्र पर चार कर्मचारी और एक पुलिसकर्मी, आठ बूथों पर महिला कार्मिक, आठ बूथों पर युवा कार्मिक, एक बूथ पर दिव्यांग कार्मिक रहेंगे वहीं संवेदनशील मतदान केंद्रों पर अतिरिक्त पुलिस जाब्ता तैनात किया गया है। सभी मतदान बूथों पर मतदान के लिए व्हील चेयर की व्यवस्था की गई है, जिसका लाभ लेते हुए वहां आने वाले दिव्यांग एवं 80 वर्ष की आयु के वरिष्ठ मतदाता अपना मत बिना किसी असुविधा के डाल सकेंगे।

Read More पर्यटकों की उपस्थिति में हवामहल स्मारक रहा आगे, 8,024 लोगों ने स्मारक की सुंदरता को निहारा

उन्होंने बताया कि करणपुर विधानसभा क्षेत्र में गत नौ अक्टूबर  से अब तक 10 करोड़ 3 लाख रूपए से अधिक की कीमत का सीजर हुआ है। जिसमें से 14 लाख नगद, 38 लाख 88 हजार की शराब, 9 करोड़ 33 लाख के ड्रग्स एवं 15 लाख रूपए से अधिक कीमत की अन्य सामग्री जब्त की गयी है।

Read More अवैध रिफलिंग करने पर 31 सिलेंडर जब्त, जिला रसद कार्यालय की बड़ी कार्रवाई

उल्लेखनीय है कि राज्य में गत 25 नवंबर को हुए विधानसभा चुनाव-2023 के मतदान से पहले कांग्रेस प्रत्याशी गुरमीत सिंह के निधन के कारण करणपुर विधानसभा का चुनाव स्थगित कर दिया गया था। अब इस चुनाव में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवार सुरेंद्र पाल सिंह टीटी एवं कांग्रेस के प्रत्याशी रुपिंदर सिंह सहित करीब एक दर्जन उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। टीटी को हाल में राज्य सरकार के हुए मंत्रिमंडल विस्तार में मंत्री भी बना दिया गया है।

Post Comment

Comment List

Latest News

अवैध रिफलिंग करने पर 31 सिलेंडर जब्त, जिला रसद कार्यालय की बड़ी कार्रवाई अवैध रिफलिंग करने पर 31 सिलेंडर जब्त, जिला रसद कार्यालय की बड़ी कार्रवाई
प्रवर्तन अधिकारी अरविंद सिंह शेखावत बताया कि अवैध रिफलिंग सेंटर से 15 खाली एवं 16 भरे सहित कुल 31 घरेलू...
ट्रोमा सेंटर के पीटीओटी में फॉल्स सीलिंग गिरी, हेलमेट लगाकर काम कर रहे डॉक्टर्स
बारिश थमी, मौसमी बीमारियों का खतरा : मलेरिया-डेंगू, स्क्रब टायफस जैसी बीमारियां होने लगी हावी
टेक्सटाइल सोर्सिंग मीट शुरू, उद्योग राज्य मंत्री केके विश्नोई ने किया उद्घाटन
कृभको और डेनमार्क की नोवोनेसिस कंपनी जैविक कृषि के प्रोत्साहन के लिए हुआ करार
अकीदत व ऐहतराम से निकला जुलूस-ए-मुहम्मदी
मुख्यमंत्री भजनलाल पीडियाट्रिक ब्लॉक और स्पोर्ट्स प्रोजेक्ट का वर्चुअली करेंगे उद्घाटन