उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने किया उच्च जलाशय का शिलान्यास, 40 करोड की लागत से बनेगा

लगभग 38 हजार की आबादी को शुद्ध पेयजल मिलेगा

उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने किया उच्च जलाशय का शिलान्यास, 40 करोड की लागत से बनेगा

उपमुख्यमंत्री, दिया कुमारी ने कहा कि मोदी जी की गारंटियां राजस्थान में लागू हो चुकी है।

जयपुर। उपमुख्यमंत्री दीया  कुमारी ने बुधवार को विद्याधर नगर विधानसभा क्षेत्र के बालाजी नगर,चरण नदी में बनने वाले उच्च जलाशय का शिलान्यास किया। बीसलपुर-पृथ्वीराज नगर पेयजल परियोजना फेज प्रथम के तहत 40 करोड़ की लागत से यह जलाशय बनाया जाएगा। लगभग 22.5 लाख लीटर क्षमता के इस उच्च जलाशय के बनने से वार्ड 9 की लगभग 38 हजार आबादी को निर्बाध एवं शुद्व पेयजल की आपूर्ति सुनिश्चित होगी।

उप मुख्यमंत्री ने शिलान्यास कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा की राजस्थान में प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी जी की गारंटिया लागू हो चुकी है। उसी का परिणाम है की इस जलाशय का शिलान्यास हो रहा है। उन्होंने कहा की सरकार सभी योजनाओं को वास्तविक धरातल पर उतार रही है ताकि आमजन को वास्तविक रूप से लाभ मिलें।

उन्होंने कहा की जिन लोगों के नाम मतदाता सूची से हट गये है या किन्हीं कारणो से जुडे नही है। वे अपना नाम शीघ्र जुड़वाए। उन्होने लोगो से अपील की है कि सभी लोगों को विकसित भारत संकल्प यात्रा से जोडा जाएं ताकि लोगों को सरकारी योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ मिल सके। 
उन्होंने जलदाय विभाग के अधिकारीयो को निर्देश दिए कि इस कार्य को निर्धारित अवधि एक साल से पहले पूरा करें और साथ ही गुणवत्ता का भी पूरा ध्यान रखे। इस से पूर्व उप मुख्यमंत्री ने विधिवत पूजा अर्चना कर निर्माण कार्य का शिलान्यास किया।

इन कॉलोनियो को मिलेगा फायदा 
इस उच्च जलाशय से वार्ड न. 09 की गणेश नगर, राजेन्द्र नगर-ए, पवनपुरी ईस्ट, श्री देव नगर, भवानी शंकर कॉलोनी, हनुमान नगर, राम नगर कॉलोनी, गणेश नगर-4ए, बजरंग कॉलोनी, मधूवन कॉलोनी, रमेश वारम-1, चांदोलिया नगर, ज्वाला नगर, चरण नगर-2, तिरूपती नगर, शांती नगर-1, नाडी का फाटक, शियान विहार, नानू नगर, पथरी नगर, ब्रिज विहार, केशव नगर, कल्याण नगर, गोविन्द नगर, आकाश विहार कॉलोनी, शंकर विहार, आशीष नगर, श्री गोविन्द नगर, गणेश विहार-2, प्रताप नगर विस्तार, प्रताप नगर, ग्रिन एविन्यू, लक्ष्मी नगर, सूरज नगर कॉलोनियों को शुद्व पेयजल की निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित होगी।

Read More मुफ्त का राशन लेने वाले 590 सरकारी कर्मचारी लापता

विधाधर नगर विधानसभा क्षेत्र में बनेंगे 8 उच्च जलाशय
गौरतलब है बिसलपुर-पृथ्वीराज नगर फेज प्रथम (स्टेज प्रथम एवं स्टेज) के तहत कुल 48 उच्च जलाशय बनाएं जाने है जिनमें से 8 विधाधर नगर विधानसभा क्षेत्र मे बनाए जाएंगे। इससे विधानसभा क्षेत्र में निर्बाध जलापूर्ति सुनिश्चित होगी।

Read More आज पत्रकारिता जोखिम और चुनौती भरा काम: त्रिभुवन

Post Comment

Comment List

Latest News

जनसांख्यिकीय अव्यवस्था के परिणाम परमाणु बम से कम गंभीर नहीं हैं: उपराष्ट्रपति जनसांख्यिकीय अव्यवस्था के परिणाम परमाणु बम से कम गंभीर नहीं हैं: उपराष्ट्रपति
लोकतंत्र में राजनीतिक अभेद्यता का किला बनती जा रही है जनसांख्यिकीय अव्यवस्था
कांग्रेस ने महाराष्ट्र चुनाव के लिए नियुक्त किए संयोजक, पर्यवेक्षक भी बनाए
महाराष्ट्र में हल्के वाहन टोल फ्री, प्रदेश में खस्ताहाल सड़कों पर भी हो रही पूरी वसूली 
शिक्षा विभाग ने पहले तबादलों के जारी किए आदेश, फिर किए निरस्त
जयपुर स्टेशन बना राजस्थान का पहला एनएसजी-1 स्टेशन
द स्टोरी एंड द फिल्म विषय पर कार्यशाला 
रेल मंत्री ने 'शेतकरी समृद्धि' विशेष किसान रेलगाड़ी का किया शुभारंभ