विवो का नया स्मार्टफोन Y73 लॉन्च, ट्रिपल रियर कैमरा के साथ 8GB रैम, जानिए कीमत
स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी विवो ने भारतीय बाजार में अपना नया स्मार्टफोन वाई 73 को लॉन्च करने की घोषणा की है, जिसकी कीमत 20990 रुपए है। कंपनी ने गुरुवार को बताया कि उसके नए ब्रांड आईकॉन अभिनेत्री सारा अली खान ने इस स्मार्टफोन को लॉन्च किया है।
नई दिल्ली। स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी विवो ने भारतीय बाजार में अपना नया स्मार्टफोन वाई 73 को लॉन्च करने की घोषणा की है, जिसकी कीमत 20990 रुपए है। कंपनी ने गुरुवार को बताया कि उसके नए ब्रांड आईकॉन अभिनेत्री सारा अली खान ने इस स्मार्टफोन को लॉन्च किया है। इस फोन में 8 जीबी रैम और 128 जीबी का स्टोरेज है, जबकि फोन का स्क्रीन 6.44 इंच का है।
कंपनी ने बताया कि एंड्रॉयड 11 ऑपरेटिंग सिस्टम आधारित इस फोन में मीडियाटेक हेलियो जी 95 प्रोसेसर है। कंपनी ने कहा कि स्मार्टफोन में 16 एमपी का फ्रंट कैमरा और 6 एमपी का रियर कैमरा है, जिसमें दो दो एमपी के दो अन्य कैमरे भी हैं। इस तरह ट्रिपल रियर कैमरा है।
Comment List