राज्यपाल के साथ शुभेंदु अधिकारी की मीटिंग से नदारद रहे 24 बीजेपी विधायक, TMC में शामिल होने की अटकलें

राज्यपाल के साथ शुभेंदु अधिकारी की मीटिंग से नदारद रहे 24 बीजेपी विधायक, TMC में शामिल होने की अटकलें

बीजेपी नेता शुभेंदु अधिकारी ने पार्टी विधायकों के साथ राज्यपाल जगदीप धनखड़ के साथ बैठक की। इस बैठक में बीजेपी के 24 विधायक शामिल नहीं हुए।

कोलकाता। पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव खत्म होने के बाद भी राजनीतिक हलचल लगातार जारी है। यहां बीजेपी में टूट का संकट मंडरा रहा है। दरअसल बंगाल विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष सुभेंदु अधिकारी सोमवार को राज्यपाल जगदीप धनखड़ से मिलने पहुंचे तो उनके साथ 74 में से सिर्फ 50 विधायक ही राजभवन पहुंचे यानी 24 विधायक इस दौरान नदारद रहे। विधायकों के नदारद रहने से अटकलों का बाजार गर्म हो गया है। सियासी हलकों में चर्चा है कि ये विधायक सत्ताधारी पार्टी तृणमूल कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं। जब इसको लेकर शुभेंदु अधिकारी से सवाल हुआ तो उन्होंने कहा कि इसमें सभी लोगों को नहीं बुलाया था।

विधायकों के बैठक में न जाने से इस बात के भी संकेत मिले हैं कि विधायक शुभेंदु अधिकारी की लीडरशिप के लिए तैयार नहीं थे। सूत्रों का कहना है कि कई विधायक पार्टी से खफा है और कुछ विधायक मुकुल रॉय के नक्शेकदम पर चलकर टीएमसी में अपनी वापसी कर सकते हैं। पिछले हफ्ते मुकुल रॉय ने सत्ताधारी पार्टी में अपनी वापसी की थी, जिनके बाद राजीव बनर्जी, दीपेंदु विश्वास और सुभ्रांशु रॉय सहित कई अन्य नेताओं के भी टीएमसी में शामिल होने की उम्मीद है, जो चुनाव से पहले ही टीएमसी छोड़ बीजेपी में आए थे।

Post Comment

Comment List