असर खबर का - सांगोद नगर पालिका ने शुरू की उजाड़ नदी की सफाई

नदी में पर्याप्त मात्रा में पानी छोड़ने की मांग

असर खबर का - सांगोद नगर पालिका ने शुरू की उजाड़ नदी की सफाई

दैनिक नवज्योति में खबर प्रकाशित होने के बाद जेसीबी से कचरे को किया साफ।

सांगोद। दैनिक नवज्योति में खबर प्रकाशित होने के बाद नगर पालिका प्रशासन ने हरकत में आते हुए उजाड़ नदी की सफाई का काम शुरू कर दिया है। सोमवार को प्रशासन ने जेसीबी से नदी में लग रहे गंदगी व कचरे के ढेर को साफ किया। गौरतलब है कि दैनिक नवज्योति के 20 मई के अंक में सांगोद की जीवनदायिनी उजाड़ नदी में गंदगी व कचरे के कारण हो रहे प्रदूषण व नदी के अस्तित्व पर मंडरा रहे खतरे पर प्रशासन का ध्यान आकर्षित किया था। इस पर तुरंत हरकत में आते हुए प्रशासन ने जेसीबी से सफाई का काम शुरु कर दिया है। इधर अखबार में प्रकाशित खबर से प्रेरित होकर सांगोद नगर एवं मंडल कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सांगोद उजाड़ नदी में पानी छोड़ने की मांग को लेकर संभागीय आयुक्त कोटा के नाम उपखंड अधिकारी सांगोद को ज्ञापन सौंपा। साथ ही पूर्व विधायक भरत सिंह को भी इस बारे में सूचना दी गई है। उन्होंने भी उच्चाधिकारियों से बात करने का आश्वासन दिया है। कांग्रेस नगर अध्यक्ष मनोज सुवांलका, कांग्रेस मंडल अध्यक्ष असरार अहमद एवं पूर्व नगर अध्यक्ष एवं पार्षद राजेंद्र गहलोत ने ज्ञापन के माध्यम से बताया कि सांगोद में उजाड़ नदी का पानी पूरी तरह से सड़ गया है और बदबू मार रहा है। नदी में पानी सड़ने से मछलियां भी मरकर पानी में तैर रही हैं। पुलिया के आसपास कचरा इकट्ठा होकर दलदल बन गया है जिसमें आए दिन जानवर गिर कर मर रहे हैं। पिछले शनिवार को भी एक गोवंश दलदल में गिरकर फंस गया था। जिसे जानकारी मिलने पर स्थानीय लोगों ने नगर पालिका कर्मचारियों के साथ मिलकर बाहर निकाला। नदी में पशुधन भी पानी पीने के लिए आता है और सड़ा हुआ पानी पीने से पशुधन भी बीमार पड़ रहा है। नदी में स्थानीय लोग नहाने के लिए भी आते हैं लेकिन गंदे पानी से लोगों में बीमारियां फैलने की आशंका है। नदी के किनारे कई धार्मिक स्थल भी हैं जहां पर लोग स्नान करके मंदिर में जल चढ़ाने के लिए पानी लेते हैं। नदी के किनारे आसपास चारों ओर बदबू फैली हुई है। जिससे बीमारियों के फेलने की भी आशंका है। उन्होंने शीघ्र ही उजाड़ नदी में पर्याप्त मात्रा में पानी छोड़ने की मांग की है।

ज्ञापन देने वालों में ये रहे मौजूद
ज्ञापन देने वालों में युवा नेता घनश्याम सोनी, कांग्रेस मीडिया प्रभारी सलीम अंसारी, नगर महासचिव सिद्धार्थ सुवालका, महिला नगर अध्यक्ष शबनम शेरवानी, पार्षद निरंजन जैन, पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष भोजराज गुर्जर, नगर सचिव युसूफ अली, नगर सचिव इकबाल सिंगी वाला, शौकत अंसारी, पूर्व सरपंच फूलचंद गोचर, कांग्रेस इकाई अध्यक्ष राधेश्याम मेघवाल, अमजद अंसारी, रफीक नियारगीर, एफाज हुसैन, हुसैन शाह, अंसार अली सहित कई कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद रहे।

प्रदूषित नदी के संबंध में ज्ञापन प्राप्त हुआ है। उच्चाधिकारियों को अवगत करवाएंगे। उच्चाधिकारियों के प्राप्त निर्देशों के अनुसार जिन बांधों से भी उजाड़ नदी में पानी आता है, बांध प्रशासन से कहकर पानी छुड़वाने के लिए कहेंगे। ताकि तेज फ्लो व बहाव के साथ नदी का ठहरा हुआ कचरा साफ हो जाए।

Post Comment

Comment List

Latest News

पूर्व कांस्टेबल के पास मिला 300 किलो सोना-चांदी पूर्व कांस्टेबल के पास मिला 300 किलो सोना-चांदी
छापेमारी में लोकायुक्त पुलिस को सौरभ शर्मा के विभिन्न ठिकानों से अब तक करीब 300 किलो सोना-चांदी और कई करोड़...
ट्रूडो को झटका, सहयोगी दल एनडीपी शीघ्र लाएगी अविश्वास प्रस्ताव
देश की ताकत उसकी युवा पीढ़ी के नवाचार और ऊर्जा में निहित है : शेखावत
अलविदा 2024 : रोडवेज में महिला और युवा यात्रियों को मिली राहतें, परिवहन विभाग में वाहन मालिकों को मिले स्मार्ट कार्ड
हादसे के बाद 150 शहरों की परेशानी, घनी आबादी से गुजरते गैस, पेट्रोल-डीजल से भरे सैकड़ों टैंकर
मैं आपकी उपलब्धियों को सेलिब्रेट करने यहां आया : मोदी
कश्मीर में ‘चिल्लई कलां’ शुरू, हिमांक बिंदु से नीचे गया तापमान